नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं। लेकिन जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए उम्मीद से काफी कम ग्राहकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी रजिस्ट्रेशन की तारिख को और आगे बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि जियो की फ्री सर्विस 31 मार्च को खत्म हो रही है। अगर ग्राहक इन्हें जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, जिसके लिए 99 रुपये का शुल्क भी मेम्बरशिप के तौर पे देना होगा।
टेलिएनालिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो को प्राइम मेंबरशिप के लिए ग्राहकों की तरफ से अभी वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, जिसकी वह उम्मीद कर रही थी। जियो ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जियो प्राइम मेंबर्स मिलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में फिलहाल सोचा जा रहा है।
अगर सूत्रों की मानें तो प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, इस मामले पर फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, कंपनी को उम्मीद के मुताबिक 50 फीसदी रजिस्ट्रेशन ही प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले ही महीने 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ईवेंट के दौरान दी थी। साथ ही जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की भी घोषणा उसी इवेंट में की गई थी। अब यह देखना है की क्या जिओ आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों को अपने साथ जोड़ पता है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…