नोएडा सेक्टर 134 स्थित जेपी ग्रीन विश टाउन सोसायटी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा सेक्टर 134 जेपी ग्रीन विश टाउन सोसायटी में घूमती हुई पुनः क्लासिक आर्केड मार्केट के पास कथा स्थल पर पहुंची।
Eros Times: कलश यात्रा के दौरान सेक्टर की महिलाओं ने कलश अपने सिर पर धारण कर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा के उपरांत मंत्रोच्चार के बीच पुराण पूजन एवं व्यास जी का तिलक कर पूजन किया गया। कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास डॉक्टर निधि तेलंग ने भागवत माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि जब कोटि जन्मों का पुण्य उदय होता है तब जाकर हमें श्रीमद्भागवत कथा सुनने को मिलती है। कथा के श्रवण मात्र से हमारे मेरु पर्वत के समान पापों का शमन हो जाता है। इसलिए जीवन में हमेशा नेक कार्य करते रहना चाहिए। परोपकार की भावना हमारे जीवन को श्रेष्ठता प्रदान कर भगवान के निकट ले जाने का कार्य करती है वहीं दुर्व्यसन हमें पतन की ओर ले जाते हैं। कथा व्यास डॉ निधि तेलंग ने आगे परीक्षित एवं नारद चरित्र आदि प्रसंगों की कथा सुनाई ।
इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, के. के. मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, टी आर शर्मा, आशुतोष पांडेय, अशोक कक्कड़, मेहरा जी, सुभाष तैलंग सहित तमाम भगवत्प्रेमी भक्त मौजूद रहे।