पवित्र सामूहिक फलाहार कार्यक्रम हुआ आयोजन
-जनता शैड्स ने किया पवित्र सामूहिक फलाहार का आयोजन।
Eros Times: नोएडा। नवरात्रि के पावन पर्व पर के दौरान देशभर में हर्षोल्लास है। इसी अवसर पर जनता शैड्स एंटरप्रिन्योर वैलफेयर सोसायटी सेक्टर 9 द्वारा चैत्रमास शुक्ल पक्ष सप्तमी पर एक पवित्र सामूहिक फलाहार कार्यक्रम बी -26 सेक्टर 9 में आयोजित किया गया इस प्रकार का यह पहला आयोजन जनता शेड्स द्वारा किया गया। इस फलाहार कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई नामों मे अध्यक्ष कृषि अनुसंधान परिषद कैप्टन विकास गुप्ता ,अध्यक्ष गन्ना संस्थान नवाब सिंह नागर, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, सुनील गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष एनसीआर, उद्यमियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 500 लोगों ने सामूहिक फलाहार में शिरकत की और फलों एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आंनद लिया। सामूहिक फलाहार कार्यक्रम के दौरान जनता एंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवीश दीक्षित ने कहा कि नवरात्र के पावन पर्व पर सेक्टर-9 में बड़ी संख्या में काम करने वाले व्यापारी और लोग नवरात्रों के व्रत रखते हैं और सारा दिन काम करते हैं। ऐसे में कई बार उनको व्रत आहार लेने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए हमारी सोसाइटी ने इस पर विचार करते हुए पूरे दिन फलाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। सोसायटी के महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा की हिन्दू धर्म मे नवरात्र की बड़ी महत्वता है हमें धर्म के कार्यों में सबका सहयोग करना चाहिए और यही वजह है कि हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया भविष्य में भी हम इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर अशोक कुमार गेरा, संजय शर्मा, राजीव गोयल, चारुल दीक्षित, जय प्रकाश गर्ग, भूपिंदर कुमार, अमित, कैलाश गोयल, मुन्ना लाल गर्ग, कवंल ग्रोवर, अमित कथूरिया, एस एम गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज गोयल, राहुल बंसल, शकील अहमद,सुनील गुप्ता,सुधीर पोरवाल, धर्मपाल गोयल, सुनील अग्रवाल, संजय शर्मा,शांतनु मित्तल, मुन्ना लाल गर्ग, मनीष गुप्ता, भारती नेगी, आर के उप्रेती, दीपचंद बेनिवाल, राजीव गोयल, सहित अन्य उधमी उपस्तिथ रहे।