नोएडा, इरोस टाइम्स: व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में महेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात की और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आम व्यापारी और मीट बेचने का काम करने वाले व्यापारी जिले में खासे परेशान हैं, उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाये। नरेश कुच्छल ने कहा जिले में गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को दस जोनों मे बाँटने का व्यापारी वर्ग स्वागत करता है और व्यापारी यह चाहता है कि ऐसे गलत काम करने वाले व्यापारी पर कार्यवाही हो, परन्तु अनावश्यक किसी भी व्यापारी को किसी भी तरह से बेवजह सताया न जाये और जो भी अधिकारी किसी भी प्रतिष्ठान में जाएँ अपना परिचय पत्र जरूर दिखाये और उन्होंने मांग की, कि जल्द ही बाजारों मे कैम्प का आयोजन किया जाये जिससे व्यापारियों को ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ की बारीकियों को समझने मे आसानी हो।
व मीट व्यापारियों को जल्द से जल्द लाइसेंस देने का आग्रह किया, जिससे वह जल्द अपने व्यापार को पुनः प्रारम्भ कर सकें क्योंकि मीट का व्यापार बंद होने से व्यापारी काफी परेशान हैं। महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जिले के सभी दस जोनो पर तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पहले अपने स्थानीय क्षेत्रों का सर्वे करने का कार्य करें एवं व्यापारियों को ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ और लाइसेंस के लिए उपयोग होने वाले दस्तावेजो के विषय में पूर्ण जानकारी देने का कार्य करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जायेगा और मीट व्यापारियों के समाधान के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है अगले 3-4 दिन मे इसका समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश गौड़, अध्यक्ष अट्टा मार्किट राजेश अवाना, सुनील कुमार, मो. तस्लीम, नीटू, अमर सहित अन्य व्यापारी जन मौजूद रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…