नई दिल्ली– अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों के होने जा रहें26 फरवरी के तालकटोरा स्टेडियम के संयोजक श्री जगप्रवेश कुमार ने दिल्ली के विकास मंत्री श्री सतेन्द्र जैन के अनाधिकृत कालोनियों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार दोनों ने अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को धोखा दिया है।
श्री जगप्रवेश ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार 26 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में होने जा रहें अनाधिकृत कालोनियों के प्रधानों के सम्ममेलन से बूरी तरह से घबरा गई है क्योंकि उस सम्मेलन में दिल्ली कांग्रेस की ओर से अनाधिकृत कालोनियों की लडाई की रूप रेखा का खुलासा होने जा रहा है।
श्री जगप्रवेश ने कहा कि आप पार्टी की सरकार को सत्ता में आए दो साल पूरे हो गए है दूसरी ओर भाजपा की केन्द्र सरकार को सत्ता में आए तीन साल हो चुके है परन्तु अनाधिकृत कालोनियों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है। भाजपा व आप पार्टी दोनों नूरा कुस्ती खेल रहें है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहें है।
श्री जगप्रवेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इन अनाधिकृत कालोनियों में 4200करोड़ रूपया लगाकर विकास किया था तथा 895 कालोनियों को पक्का किया था। श्री जगप्रवेश ने कहा कि उस समय भी नियम और कायदें एक समान थे और अब ऐसा नया क्या हो गया है कि अनाधिकृत कालोनियों को पास नहीं किया जा सकता है।