
Eros Times: नोएडा सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग समारोह का आयोजन किया गया. निठारी गांव के नए सामुदायिक भवन में आयोजित किए गए इस समारोह में 60 बच्चों और सोसायटी मेंबर्स ने प्रतिभागिता की. सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने उन्हें विभिन्न योगासन करवाकर योग के फायदों से अवगत कराया.

इस योग समारोह के साथ ही 21 मई से शुरू हुए सोसायटी के पहले समर स्पोर्ट्स कैंप का भी समापन हो गया.समापन समारोह में समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 16 बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया.

इस कार्यक्रम में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने वाले जावेद बेग और उनके बेटे मुस्तकिद बेग को पटका और पेंटिंग भेंट करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर कंपीटिशन करवाया गया, जिसे बच्चों ने खूब एंज्वॉय किया. इसके साथ ही अगले साल पुन मिलने के वायदे के साथ सभी बच्चों ने एक-दूसरे से विदाई ली. सादर