
Eros Times: ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व सोसाइटी के मैन्टेन्स टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर योगाचार्य योग गुरु प्रियांक चौधरी ने कई तरहं के प्राणायाम, डीप ब्रीदिग एक्सरसाइज एवं पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासनमकरासन, धनुरासन, भुजंगासन के अलावा विभिन्न लाभकारी आसन करवाए बच्चों ने और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मौजूद रहे अविनाश सिंह, अनूप वर्मा, आलोक कश्यप, देवेंद्र सिंह एवं बेलिना निवासी और चेतन सिरोही मेंटेनेंस टीम से मौजूद रहे|