नोएडा:EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में इंटर कॉलेज डांस प्रतियोगिता “डासिंग आइडल” का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभावान युवाओं ने अपने हुनर का जादू बिखेरा।
कार्यक्रम के दौरान कत्थक नर्तक शिंजनी कुलकर्णी एवं श्यामक डावर ट्रूप के सदस्यों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने बताया कि डांसिंग आइडल सीजन वन के विजेता को प्री-क्वालिफाइंग और क्वालिफाइंग जैसे दो राउंड के बाद चुना जाएगा।
संस्थान द्वारा आयोजित आज कार्यक्रम के पहले दिन दिल्ली एनसीआर के 19 शैक्षणिक संस्थानों के 58 डांसिंग लवर ने फिल्मी गोनों पर ठुमके लगाकर प्री-क्वालिफाइंग राउंड के लिए ऑडिसन दिया।
जनमें से टॉप 20 डांसर को निर्णायक मंडली ने अगले राउंड के चुना। शनिवार को क्वालिफाइंग राउंड के बाद डांसिंग अइडल सीजन-वन के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।
डांसिंग आइडल सीजन वन का सफल आयोजक अनिता कुलकर्णी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में श्यामलाल कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, केडीपी डांस अकादमी, जीएल बजाज, अमेटी विश्वविद्यालय, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज एवं कुमिनस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
प्रतिभागिता के दौरान सोलो और ग्रुप दो कैटेगरी रखी गई, जिनमें से 6 ग्रुप डांस और 52 सोलो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को क्वालिफाइंग राउंड के बाद डांसिंग अइडल सीजन-वन के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।