लखनऊ, इरोस टाइम्स: मुलायम सिंह यादव ने यूपी इलेक्शन में हार के बाद इटावा में अपने घर पर शिवपाल से मुलाकात की थी। उन्होंने शिवपाल से कहा था, “नई पार्टी बनाओ, हम देंगे साथ।’ इस पर शिवपाल ने जवाब दिया भी दिया था कि आप बाद बदल तो नहीं जाओगे। मुलायम परिवार से जुड़े सोर्स ने बताया कि नेता विपक्ष की पोस्ट के लिए शिवपाल का चुनाव नहीं होने से मुलायम काफी नाराज थे।
मिले सूत्रों के हवाले से, मुलाकात के दौरान मुलायम ने जब नई पार्टी की बात कही तो शिवपाल ने उन पर तंज कसे।मुलायम ने कहा था, “ये हमारी पार्टी होगी। वो (अखिलेश) सम्मान करना भूल गया है। तुमने पाला और तुम्हें ही पराया कर दिया।”
# बेटा-बहू कहेंगे तो आपकी तबियत खराब हो जाएगी: शिवपाल
– नई पार्टी पर शिवपाल ने जवाब दिया, “अब ये न कराएं। हम पार्टी बना लें और जब मीटिंग होगी तो आप नहीं आएंगे। आपके बेटा-बहू आपसे मिलेंगे और आप हमारी मीटिंग में नहीं आएंगे।”
– “हम कोई बड़ी रैली करेंगे, लेकिन आपके बेटा-बहू कहेंगे तो आपकी तबियत खराब हो जाएगी। इसके बाद हमारी बेइज्जती होगी। फिर हमारा सम्मान कहां बचेगा। हम पार्टी नहीं बनाएंगे। आप और अखिलेश खुश रहें, हम यही चाहते हैं।”
# मुलायम ने मुलाकात के बाद कही थी ये बात…
– इस मीटिंग के बाद मुलायम और शिवपाल ने अखिलेश पर तीखा कमेंट किया था।
– शनिवार को मुलायम ने मैनपुरी में कहा,”अखिलेश ने मोदी को कहने का मौका दिया। मोदी ने कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हो सका, वो किसी का नहीं हो सकता।”
– “मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अपमान था। अखिलेश ने अपने चाचा को ही मंत्री पद से हटा दिया। पारिवारिक कलह का मोदी को फायदा मिला। कोई पिता अपने बेटे को सीएम नहीं बनाता, लेकिन मैंने उसे बनाया। देश में किसी और नेता ने अब तक ऐसा नहीं किया।”
# मैं अब जनता के भरोसे हूँ, बोले एसपी चीफ
– मुलायम ने कहा था, “अखिलेश के पास दिमाग है, पर वोट नहीं हैं। अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया, जिसने मुझ पर तीन बार जानलेवा हमला करवाया था। मैं अब अखिलेश के भरोसे नहीं, जनता के भरोसे पर रहूंगा।”
स्कूल के प्रोग्राम में शिवपाल ने कसा था तंज
– शिवपाल ने हाल ही में स्कूल के प्रोग्राम में कहा, “नई पीढ़ी को पीड़ा देने वाले काम नहीं करने चाहिए। संस्कार और नैतिकता पर चलना चाहिए।”
– “जो बच्चे बाप की बात नहीं मानते, वो तरक्की नहीं कर सकते। जो बिना मेहनत के पाते हैं, बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते। मैं नेताजी के साथ हूँ।”