नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: बांग्लादेश की प्रसिद्ध ढाका यूनिवर्सिटी की कैंटीन में हिंदू छात्रों को बीफ परोसने पर हंगामा हो गया है। इस मामले के बाद कैंटीन ठेकेदार को निकाल दिया गया है।
खबर के मुताबिक, रविवार को न्यू बांग्ला वर्ष ‘पहला बैसाख’ उत्सव के मौके पर हजारों छात्र आए थे। इसी दौरान उन्हें सुबह के नाश्ते में बीफ परोस दिया गया। यूनिवर्सिटी छात्रों ने बताया कि कैंटीन में बीफ की इजाजत नहीं है, इसके बावजूद उसे परोसा गया। उधर यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्रॉक्टर अमजद अली ने कहा, ‘वह यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की इजाजत के बिना ही कैंटीन चला रहा था।’
फिलहाल मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स की कैंटीन के ठेकेदार फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी जाकिर हुसैन को निष्कासित कर दिया है। जाकिर ने ये बात कबूल की है कि छात्रों को बीफ वाली तहरी दी गई थी। उसने आरोप लगाया कि बांग्लादेश छात्र लीग के नेता सोहाग और उसके साथियों ने जानबूझकर उस दिन बीफ वाली तेहरी बनवाई थी और उसने साजिशन उसे मिला दिया था।
यनिवर्सिटी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।