Eros Times: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस)नोएडा ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए छात्रों को सम्मानित किया। शुक्रवार को संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीसीए, बीबीए, एमसीए, बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एवं एलएलबी के छात्रों को उनकी कार्यकुशलता, प्रतिभा एवं शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक सफलता के लिए सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा की डीन प्रो. (डॉ.) मंजु गुप्ता के साथ सभी विभागाध्यक्षों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रो. (डॉ.) मंजु गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश छात्रों के सर्वांगीन विकास के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है। आज कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में अव्वल आने के लिए एमजेएमसी की छात्राएं आयुषी, ज्योती, मोनिका, करिश्मा एवं एलएलबी की छात्रा राखी को अकेडमिक एक्सीलेंस 2020 से सम्मानित किया गया। वहीं बीबीए छात्र अक्षत त्यागी को नेट बॉल प्रतिस्पर्धा में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी सम्मानित किया गया।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऑनर्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित आज के कार्यक्रम में सर्वोत्तम उपस्थिति के लिए संस्थान के 29 छात्र, 74 क्लास टॉपर, ग्लोबल सर्टिफ़िकेट के लिए 7, को-कैरिकुलम के लिए 8, रिसर्च के लिए 7 एवं आउट स्टैण्डिंग कंट्रीब्यूशन के लिए 3 छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं संस्थान की तीन फैकल्टी को भी वर्ष 2020 में अपने पीएचडी पूरा करने के लिए भी सम्मानित किया गया।