सलाम नमस्ते में रेडियो कार्यक्रम इक्जाम अलर्ट का आयोजन
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में रेडियो कार्यक्रम इक्जाम अलर्ट का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राघव ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या सुप्रिति चौहान, जेकेजी इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या अंजू गौर, इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के शिक्षक आशीष मित्तल एवं हेल्थ एवं न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट रिया तनेजा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक के लिए टिप्स एवं सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान जेकेजी इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या अंजू गौर ने रेडियो के माध्यम से छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के साथ-साथ माता-पिता को भी परीक्षा के दौरान संयमित होकर सकारात्मक सोंच के साथ बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें। बच्चों को हमेंशा रैंकर के लिए नहीं वरन सफलता के लिए प्रेरित करना चाहिए। वहीं गणित के अध्यापक आशीष मित्तल ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में गणित का प्रारूप बदल रहा है। इस बार गणित का प्रशन फारमुला बेस ना होकर लॉजिकल होंगे, अतः समय प्रवंधन एवं कॉनसेप्ट पर ध्यान दे।
हेल्थ एवं न्यूट्रीशियन एक्सपर्ट रिया तनेजा ने बताया कि परीक्षा के दौरान तले-भुने खानपान से परहेज करें। जहां तक हो सके पानी का सेवन ज्यादा करें। खानपान में फल एवं हरी सब्जियों को शामिल करें। एक बार में अधिकाधिक भोजन ना कर हर दो से तीन घंटों में अल्प-आहार लें। परीक्षा से पहले नींद पूरी ले। घर से परीक्षा के लिए भर पेट भोजन कर ही निकले। परीक्षा के दौरान लड़कियां स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे।
वहीं सुप्रिती चौहान ने छात्रों को परीक्षा के दौरान खुद पर विश्वास रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए आपको जितना मेहनत करना था कर लिया, अब सिर्फ अभ्यास करें और परीक्षा में इमानदारी से प्रश्नों का उत्तर दे।