
नोएडा:EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथी ह्यूमन अचीवर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सेनोरीटा इशाक, आईएमएस की चेयरमैन मिस शिल्पी गुप्ता, निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी, आर्ट डायरेक्टर अनिता महाराज के साथ संस्थान के स्टॉफ, फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत, नृत्य एवं प्रदर्शनी ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम में आईएमएस की चेयरमैन मिस शिल्पी गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक महिला, मां, बहन, बेटी एवं पत्नी की किरदार निभाने के साथ-साथ पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। वहीं आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी कहा कि पुरूष के बिना नारी अधुरी है और नारी के बिना सृष्ट्री अधुरी है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में जयपुर रग्स, सैडरैग, लक्ष्य, केसवी, ह्यूमन टच फाउंडेशन एवं जन-संदेश एनजीओ ने प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को प्रदर्शित किया। साथ ही प्रदर्शनी में आईएमएस एवं दिया की छात्राओं ने भी हिस्सा लेकर अपने व्यवसायिक हुनर को तराशा।
संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में यशी एवं वैदिका ने नृत्य पेश कर चार चांद लगाए वहीं यश, अजय एवं ओशीन ने अपने मधुर आवाज में गीत गाकर सबका मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने समाज में महिलाओं के योगदान एवं उनकी महत्ता को माइम एक्ट के माध्यम से दर्शाया। वहीं कार्यक्रम के अंत में समाज के लिए समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।