
दिल्ली:EROS TIMES: डिओ रेगुलर यूज करते हैं अगर आप और आपको डिओ लगाना बहुत पसंद है तो केमिकल वाले डिओ की जगह एल्कोहल फ्री डिओ चुनना चाहिए। अगर आपके अंडर आर्म्स काले हैं तो आपके लिए एल्कोहल फ्री डिओज ही परफेक्ट हैं क्योंकि एल्कोहल वाले डिओ के लगातार प्रयोग से आपके अंडर आर्म्स और ज्यादा काले हो सकते हैं।
डिओड्रेंट असल में पसीने और शरीर की बदूबू को दूर करने का एक विकल्प है लेकिन इसे चुनते समय आपको अच्छी खुश्बू के साथ-साथ अपनी त्वचा और अपनी जरूरत का भी खयाल रखना चाहिए।
कोई भी हो औरत या आदमी आजकल सबके लिए मार्केट में सैकड़ों डिओड्रेंट मौजूद हैं। लोग मंहगे ब्रांड का डियो तो खरीद रहे हैं लेकिन उसका सही इस्तेमाल कम ही लोगों को पता है। ऐसे में ज्यादातर लोग डिओ चुनते समय बस खुशबू का ध्यान रखते हैं जबकि आपकी बॉडी के लिए परफेक्ट डिओड्रेंट चुनना इतना आसान नहीं है। अपने लिए डिओ चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन है तो ज्यादा केमिकल वाला डिओ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। डिओ में एल्युमिनियम कंपाउंड होते हैं जो कुछ लोगों की त्वचा में रिएक्शन या इरिटेशन पैदा कर सकते हैं इसलिए डिओ खरीदने से पहले अपने अंडर आर्म्स या हाथ की स्किन पर टेस्ट कर लें।
अगर त्वचा नॉर्मल है तो आप ऐसा डियो खरीदें जिसमें एल्युमिनियम कोलोहाइड्रेट हो क्योंकि इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है और इससे आप रिफ्रेशिंग फील करेंगे। अगर आपको पसीना बहुत ज्यादा आता है तो आप ऐसा डिओ चुनें जिसमें जरकॉनियम हो क्योंकि ये शरीर से निकलने वाले पसीने को कम करता है।
ज्यादा पसीना आता है तो आपके लिए डिओ से अच्छा रोल-ऑन्स हैं। इसे त्वचा पर रोल करते हैं और इसके फायदे भी डिओ जैसे ही हैं। डिओ से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है जबकि रोल ऑन्स आपके पसीने को रोकता है और इससे आपकी त्वचा पर जलन भी नहीं होती है। और बॉडी से खुशबू भी अच्छी आती है।