नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Honda कार्स इंडिया लिमिटेड ने तोड़ दिया रिकॉर्ड Honda कार्स कंपनी ने ये रिकॉर्ड मध्यम श्रेणी के सेडान Honda City की देश में 7 लाख यूनिट से ज्यादा कारें बेच कर पार किया हैं। कंपनी के अनुसार दुनियाभर में बिकी कुल Honda City का यह 25 फीसदी हिस्सा है। होंडा सिटी को शुरूआत से ही ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
कंपनी का कहना:
कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो युएनो ने एक बयान में कहा, “Honda City भारत में हमारा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। यह हमारी एकमात्र प्रीमियम सेडान है जिसने देश में सात लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।” उन्होंने ये भी कहा कि “चार पीढ़ियों की शानदार विरासत के साथ सिटी ब्रांड उपभोक्ताओं की बदलती उम्मीदों एवं अपेक्षाओं के साथ विकसित होता रहा है।”
कब आई Honda City:
आ[पकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने देश में Honda City को 1998 में उतारा था। इस मॉडल की वैश्विक बिक्री में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक है। मौजूदा समय में जो Honda City बिक्री के लिए उपलब्ध है वो चौथी जनरेशन की Honda City है। इसे कंपनी ने साल 2014 में उतारा था, इसके बाद फरवरी 2017 में कंपनी ने इसे अपडेट किया था।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…