ग्वालियर/EROS TIMES : ग्वालियर (Gwalior) के एक अस्पताल में 40 से अधिक गर्भवती महिलाओं की तबियत अचानक से गंभीर रुप से खराब हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर स्थित कमलाराजा अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रविवार की रात को इन महिलाओं को गलत एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए जाने से इनकी तबियत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार इंजेक्शन लगाने के बाद महिलाओं को बहुत ठंड लगी और वे कांपने लगीं और इसी तरह अचानक गंभीर रुप से तबियत खराब हो गईं। महिलाओं की स्थिति पर अस्पताल प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।
महिलाओं की तबियत बिगड़ने के बाद उनके परिजन ने अस्पताल में चिकित्सकों से इसकी गुहार लगाईं तो उन्हें यह कहकर वहां से भगा दिया गया कि इंजेक्शन लगाने पर ठंड तो लगती ही है। जब महिलाओं की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। ” इसके बाद जेएएच प्रभारी अधीक्षक संदीप चंदेल और प्रभारी विभागाध्यक्ष वृंदा जोशी मौके पर पहुंचे। उनमें से 5 गंभीर रुप से बीमार महिला को आईसीयू रेफर कर दिया गया है। एम्पीसिलीन इंजेक्शन की सप्लाई एमपीपीएचएस कार्पोरेशन करता है। कार्पोरेशन दवा भेजते समय ड्रग की जांच रिपोर्ट भी भेजता है। माना जा रहा है कि इस इंजेक्शन को भेजने और जांच में कहीं न कहीं चूक हुई है, जिसके कारण प्रसूताओं की जान खतरे में पड़ गई।