Eros Times: नोएडा। भारत विकास परिषद के सहयोग से सेक्टर 94 में चलाई जा रही नोएडा की सबसे बड़ी गौशाला में 20 अक्टूबर को गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा जिसमें भाजपा और आरएसएस के कई प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे। शनिवार को आयोजको ने इसकी जानकारी के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजको ने बताया कि 10 एकड़ में बनी ये गौशाला समाज के सहयोग से चल रही है। 700 गौवंश की क्षमता वाली इस गौशाला में फिलहाल 1600 से अधिक गाय और गौवंश है। प्रतिवर्ष इस पर औसतन 6 करोड रुपए का खर्च आता है ।
इस खर्च को पूरा करने के लिए गौशाला कमेटी स्थानीय लोगों से दान लेती है । इसके साथ ही लोगों से 11000 रुपए प्रति वर्ष प्रति गाय को गोद लेने की भी योजना चलाती है इसमें आप एक गाय के भरण पोषण के लिए ₹11000 देकर उसको अपना सकते हैं इस समय 600 लोगों ने इस तरीके से गाय और गोवंश को गोद ले रखा है।
गौशाला गायों की सेवा के साथ कई उत्पाद भी बनाती है जिनमें फिनाइल, गोबर से बने उपले और खाद प्रमुख है इसके अलावा गायों से मिलने वाले दूध को भी उचित दर पर बेचा जाता है।
प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष टी एन चौरसिया, उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सदस्य संजय बाली, संजय गोयल, मीडिया प्रभारी राजीव गोयल शामिल रहे।