Eros Times: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में इमामबाड़ा व माजिद की देख रेख करने वाली अंजुमन नासिराने अहलेबैत के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 50 इमामबाड़ा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 25 दिसंबर 2022 को किया गया है। सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक इस कैंप में स्पेशलिस्ट लेडीज़ डॉक्टरों द्वारा कई तरह की जांच की जाएगी जो सब फ्री हैं ।यह कैंप केवल लेडीज़ के लिए लगाया गया है। अंजुमन के मीडिया प्रभारी गुलशन अब्बास नकवी द्वारा यह अनुरोध किया गया है कि इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर आप इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का फायदा उठाएं।
इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करने वाले और इस फ्री हेल्थ चेकअप में आने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर वा इमाम अल मेहंदी ट्रस्ट (कोलकाता )और जनाब हसन ज़ैदी (जाइनोविया लाइफ केयर), चंडीगढ़ के साथ साथ आने वाले सभी पेशेंट का अंजुमन नासिराने अहलेबैत ख़ैर मक़ाम करती है।