स्पोर्ट्स। भारत-बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा मोमेंट देखनें में सामने आया जब मुरली विजय अपने साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की गलती से आउट होते-होते बच गए। हालांकि, यहां पुजारा से बड़ी गलती तो बांग्लादेशी फील्डर ने कर दी और विकेट लेने का मौका खो दिया। तब विजय 36 रन बनाकर खेल रहे थे।
फील्ड पर हुआ कुछ ऐसा फनी मोमेंट…
– भारत की इनिंग का 19वां ओवर चल ही रहा था। बॉलिंग कर रहे मेहदी हसन ने जब ओवर की तीसरी बॉल पर आसान रनआउट का मौका गंवा दिया।
– दरअसल, मुरली विजय ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेला और फील्डर रब्बी ने बॉल को पकड़ कर लिया।
– विजय कुछ कदम आगे बढ़ कर रन के लिए नहीं दौड़े, जबकि दूसरे छोर पर खड़े चेतेश्वुर पुजारा ने उनकी तरफ देखा ही नहीं और रन के लिए दौड़ लगा दी।
– एक वक्त तो दोनों बैट्समैन एक ही छोर पर खड़े थे। तब विजय रन पूरा करने के लिए दौड़े और उनका रनआउट होना तय ही था।
– लेकिन यहां बॉलर मेहदी हसन बॉल पकड़ ही नहीं सके और विकेट लेने का मौका बांग्लादेश टीम के लिए हाथ से निकल गया।
– ऐसा होते ही जहां मुरली विजय ने राहत की सांस ली, वहीं बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के चेहरे पर मायूसी झलक रही थी।