
नवयुवक मित्र मंडल और आई केयर अस्पताल सेक्टर 26 की ओर से संयुक्त रूप से हरौला में नि. शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद शिविर लगाया। शिविर में हरौला व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। नवयुवक मित्र मंडल के अंकुर गुप्ता ने बताया कि यह शिविर लोगों में नेत्र संबंधी बिमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगवाया गया है। शिविर में लगभग 450 लोगों( बुजुर्ग, महिला व बच्चो)ं ने अपने नेत्र की जांच की गई। शिविर में डॉ माननी सुमन , डॉ धनेश कुमार पाठक व मुकेश कुमार द्वारा नेत्र संबंधी बिमारियों के बारे में। जांच में मोतियाबिंद की शिकायत वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर निः शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में नवयुवक मित्र मंडल के संस्थापक सुरेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, मनीष बंसल, दीपक गोयल, संदीप गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सुनील सिंगला, शैलेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।