नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे ‘‘दिल्ली की बात दिल के साथ’’ कार्यक्रम के तहत आज पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने गाजीपुर लैंडफिल साईट के पास चलाए गए कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस निगम की सत्ता में आने के दो वर्ष के अंदर दिल्ली की सभी लैंडफिल साईटों को खत्म कर देगी। जयराम रमेश ने जिला अध्यक्ष लक्षमण रावत व अमन पंवार के साथ कांग्रेस पार्टी के ‘‘मिशन कूड़ा विहिन दिल्ली’’ को गाजीपुर के कूड़े के ढेर पर झंडा गाड़कर दिशा दी।
जयराम रमेश ने दिल्ली के कूड़े के ढेरों को न सिर्फ वर्तमान सरकार बल्कि पूरे समाज पर ‘कंलक’ के रुप में बताया क्योंकि यह कूड़े के पहाड़ आसपास में रहने वाले लोगों की सेहत के लिए बहुत बड़ा खतरा है। जबकि इन पहाड़ों की जगह हरियाली होनी चाहिए, जिसके लिए कांग्रेस वचनबद्ध है।
भारतीय जनता पार्टी के ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’’ के नकारात्मक अभियान को घटिया चुनाव रणनीति बताते हुए जयराम रमेश ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश को गंदगी के ढेर से मुक्त करना चाहती है।
जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली में 9000 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन निकलता है जिसमें से 40 प्रतिशत अर्थात 3600 मीट्रिक टन कूडे को ट्रीट नही किया जाता, अर्थात दिल्ली में कूड़ा प्रबंधन को प्रभावी बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि निगम की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस घरों के सामने नीले व हरे कूड़ेदान लगाऐगी जहां पर कूडे़ को घरों से ही विभाजित किया जाएगा।
कांग्रेस निगम की सत्ता में आने के बाद एक ऐसी कार्यप्रणाली बनाऐगी जिसके तहत घरों से एकत्रित किए गए कूड़े को क्षेत्रीय जगहों पर लगी कम्पोज़िट मशीनों में ट्रीट करके फर्टिलाईजर में परिवर्तित किया जाएगा। अर्थात दिल्ली में इस कार्यप्रणाली के पश्चात न कूड़े के ढेर लगेंगे और उसी कूड़े से खाद भी बनेगी।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस शासित निगम सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट रुल्स 2016 को पूरी तरह से सख्ती से लागू करेगी तथा बेस्ट प्रेक्टिसिस को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की निगम सरकार 5-त् जिसमें रिडयूस, रियूस, रिकवर, रिसाईकिल तथा रिमेन्यूफेक्चर का इस्तेमाल वेस्ट मेनेजमेन्ट में करेगी।
जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने एक कॉमन मिनिमम प्लान बनाया है जिसमें एक किलोमीटर के दायरे में पब्लिक टायलेट जरुर होगा और प्रत्येक वार्ड को मानसून से पहले एक निश्चित संख्या में पेड़ लगाने होंगे और यदि ऐसा नही हुआ तो क्षेत्रीय चुने हुए पार्षद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी लगेगा।
डा0 जयराम रमेश ने कहा उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण होते हुए नरेला, बवाना, भलस्वा, औखला तथा गाजीपुर के लैंडफिल साईट को बंद करने की कोई कसर नही छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दिए गए आदेशों पर भाजपा शासित निगम ने कोई कार्यवाही न करके कोई सहयोग नही दिया।