
नोएडा फेडरेशन ऑफ़ नॉएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की असंवैधानिक तरीके से बुलाई गई एजीएम मीटिंग का हुआ बहिष्कार
Eros Times: आरडब्ल्यूए सेक्टर 27 अध्यक्ष राजीव गर्ग ने फोनरवा सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि निवृतमान फोनरवा महासचिव द्वारा रविवार को एक वार्षिक आम सभा बुलाई गई थी जिसको हम असंवैधानिक मानते है और अधिसंख्य आरडब्ल्यूए नें भी इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया था क्योंकि निवृतमान फोनरवा अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा असंवैधानिक तरीकों का प्रयोग करते हुए ना केवल तानाशाही पूर्ण अवैध रूप से अपना कार्यकाल बढ़ाया अपितु अपने समर्थन को मजबूती देने के लिए मनमाने तरीके से कई आरडब्ल्यूए को फोनरवा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद सदस्य बनाया गया है और कई अन्य आरडब्ल्यूए को लंबे समय से लगातार आवेदन करने के बाद भी फोनरवा की सदस्यता नहीं दी गई है। जिस कोर्ट केस का हवाला देते हुए निवृतमान फोनरवा अध्यक्ष एवं महासचिव ने फोनरवा चुनाव को टाला गया उक्त कोर्ट केस का स्टेटस आज भी वही है जो तब था जबकि इन्होंने फोनरवा के चुनाव ना करवाते हुए अपना कार्यकाल बढ़ाया था। इन सब अनियमितताओं के विरोध में हमारे द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय एवं फोनरवा कार्यालय में शिकायत पत्र 19.09.23 एवं 16.10.23 को जमा करवा दिए गए थे। इन सब के अतिरिक्त अन्य कई अनियमितताओं के विरोध में हमने प्रस्तावित आमसभा का बहिष्कार किया हैं और साथ ही यह मांग करते हैं कि आगामी फोनरवा चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार की देख रेख में कराए जाएं।
इस मुहिम मे जे.पी. उप्पल महासचिव सैक्टर 36, ओ. पी. यादव अध्यक्ष, अरावली अपार्टमेंट सैक्टर 52, योगेश शर्मा निवृतमान उपाध्यक्ष, फोनरवा, अनीता सिंह अध्यक्ष, सैक्टर 36, संजीव कुमार महासचिव, सैक्टर 51, राजीव चौधरी महासचिव, सैक्टर 61, सतीश अवाना अध्यक्ष, सैक्टर 46, अनिल खन्ना अध्यक्ष, सैक्टर 41, अनिल सिंह अध्यक्ष, सैक्टर 53, ओमवीर बंसल अध्यक्ष, सैक्टर 105, बलराज गोयल अध्यक्ष, सैक्टर 12, पवन गोयल अध्यक्ष, RWA-BCD, सैक्टर 48, मदन लाल शर्मा महासचिव, सैक्टर 27, संदीप कुमार जिंदल महासचिव, RWA-BCD, सैक्टर 48, अनिल प्रकाश रनोत्रा ,अध्यक्ष- सेक्टर-51, सतपाल यादव, अध्यक्ष, सेक्टर 71 , जागृति अपार्टमेंट, Erपुनीत शुक्ला, अध्यक्ष, एवरग्रीन आरडब्ल्यूए, सेक्टर 12 ने अपना समर्थन दिया है।