नोएडा, इरोस टाइम्स: सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी एक तरफ जहां से पढ़े लिखे युवाओं एवं युवतियों के क्रेज के नाम पर हसीन सपने दिखाती है वही इनसे मोटी रकम ऐंठ कर चंद फरेबी जालसाज लोग अपनी तिजोरी भर रहे हैं। पैसे का लालच देकर यहां ठग गिरोह भी सक्रिय है जो फिल्मों में एंट्री कराने के नाम पर फजीवार्ड़ा कर रहे हैं साथ ही नोएडा की फिल्म इंडस्ट्री में आॅनलाइन लाइक करने के नाम पर भी फर्जी गिरोह का अड्डा बन रहा है युवाओं से पैसे झटकने के लिए उन्हें तरह-तरह के लालच दिए जाते हैं। लालच में जैसे ही युवा वर्ग फंसते हैं वैसे ही जालसाज अपना काम बना लेते हैं यह काम भी अपनी चतुराई से करते हैं कि ना तो पुलिस प्रशासन को पता चलता है ना अस्थाई जांच एजेंसियों को। जैसे ही फजीवार्ड़ा करने वाले अपना बोरिया-बिस्तर समेट जाते हैं तब बाद में मामला प्रकाश में आता है।
नोएडा के इस फिल्म सिटी में कई फाइनेंसर ग्रुप के रूप में युवाओं को तैयार किया जा रहा है और उन्हें उनका धन दुगना व तिगना करने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फसाया जा रहा है। ग्लैमर की दुनियां में फंसने वाले युवा वर्ग अनंत अपनी छाती पीट लेते हैं। वहीँ एक मामला बलू फॉक्स कंपनी जिसके डायरेक्टर हरजीत सिंह, प्रियेश सिन्हा, मानू प्रशात विग, पंकज गोयल, है जो 10 महीने में धन को दुगना व तिगना करने का सपना दिखाकर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने की फिराक में है यह कंपनी डेढ़ लाख रुपए जमा कराती है तथा उस पैसे को फिल्मों में लगाने का झांसा देती है। बताया जाता है कि यह कंपनी लोगों का पैसा शीघ्र लेकर लेकर भागने वाली चर्चा का विषय बना हुआ है उधर बालाजी प्रोडक्शन नामक एक कंपनी करोड़ों रुपए लेकर पहले ही भाग चुकी है।
एक पीड़ित महिला निर्मला देवी जो हरोला सेक्टर 5 में रहती है ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर अंशू संधू ने निर्मला देवी को 17 लाख का फर्जी चेक थमाकर उससे एक लाख रुपये नगद ले लिए महिला को बताया गया कि उसका पैसा सुरक्षित है चिंता करने की कोई बात नहीं है जब बैंक में चेक डाला तो वह फर्जी निकला इस बाबत महिला ने सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, युवा वर्ग को हमारे समाचार पत्र के माध्यम से अवगत किया जाता है कि बिना जांच पड़ताल किए ऐसी जालसाज कंपनियों पर आंख बंद कर विश्वास न करें अन्यथा उन्हें धन नुकसान के साथ मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ेगा।