नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में “लेटेक को इस्तेमाल करते हुए कुशल एवं प्रभावकारी व्यवसायिक लेखन” विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर ट्रेनर ‘माग्मा रिसर्च कंसल्टंसी’ के फाउंडर गौरव कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ आईटी के सभी फैकल्टी ने भी शिरकत की।
गौरव कुमार ने लेटेक की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लेटेक का इस्तेमाल कर सरलता एवं कुशलता पूर्वक व्यवसायिक लेखन किया जा सकता है। खास कर जब हम एम.एस वर्ड में कुछ भी लिखते हैं तो उसकी फार्मेटिंग मैनुअल करना होता है, जबकि लेटेक में कुछ ही सेकेन्ड में एक कमांड देकर किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है। लेटेक छात्र एवं रिसर्चर के लिए काफी फायदेमंद है, इसकी सहायता से घंटो काम सेकेण्ड में किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरानो उन्होंने शिक्षकों को कम्प्यूटर के माध्यम से लेटेक को इस्तेमाल करने की विधी एवं सावधानी से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान बीसीए की प्रोग्राम कॉडिनेटर प्रीति राजवंशी ने बताया कि आज का कार्यक्रम रचनात्मक एवं ज्ञाववर्धक रहा। कार्यक्रम में रिसर्च लेखन में आने वाली समस्या एवं लेटेक तकनीक से उसके समाधान से अवगत कराया गया।