Eros Times: ईसीजीसी लिमिटेड, नोएडा और लघु उद्योग भारती, गौतम बुद्ध नगर के साथ सयुंक्त रूप से ” निर्यातक संगोष्ठी” का आयोजन 07 अक्टूबर 2022 को होटल होली डे इन मे किया गया
सर्वप्रथम श्रीमती पूजांजलि शेखर, शाखा प्रबंधक, नोएडा ने मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन दादू, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती और श्री अमित कुमार अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक, ईसीजीसी लिमिटेड के साथ मंच पर उपस्थित सभी वशिष्ठ अतिथियों / संयोजकों और सभी सहभागियों का स्वागत किया और निर्यातको के लिए क्रेडिट बीमा योजनाओं और विभिन्न उपलब्ध क्रेडिट इंसोरेंस पर अपनी प्रस्तुति दी ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन दादू जी और श्री अमित कुमार अग्रवाल जी ने भी अपने विचार प्रकट किये और श्री सौरभ श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक, ऊत्तर क्षेत्रीय कार्यालय ने निर्यातकों के साथ निर्यात को प्रोत्साहन देने हेतु सुझाव पेश किये ।
बैठक में ईसीजीसी लिमिटेड की और से श्री राकेश मणि शुक्ला, वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री आर आर शिमरे, प्रबंधक, श्री दीपक जैन, सहायक प्रबंधक और श्री देव प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ने भाग लिया उद्यमी के रूप में पीपीएस इंटरनेशनल से श्री पीके अग्रवाल जी और लघु उद्योग भारती की और से श्री गौरव मित्तल जी संयुक्त प्रदेश सचिव एवं प्रभारी मेरठ मंडल, मेरठ संभाग अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, मेरठ संभाग महासचिव श्रीराजकुमारशर्मा,मंडल अध्यक्ष श्रीपवनसिंघल ,गौतमबुद्धनगरअध्यक्षश्रीलालबहादुर सिंह, ग्रेटरनोएडा:अध्यक्षश्री कुशलपालसिंह, नोएडा अध्यक्ष: श्रीअमितगोयल,.महासचिव :श्रीसत्य वीरसिंह नोएडा कोषाध्यक्ष अमित सिंघल. एवं 105 से करीब 110 की संख्या में उद्यमी ईसीजीसी निर्यातक संगोष्ठी में शामिल हुए. उद्यमियों द्वारा ईसीजीसी संगोष्ठी की काफी सराहना की गई और ईसीजीसी से अनुरोध किया गया इस तरह की संगोष्ठी ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की जरूरत रहेगी जिससे कि अधिक से अधिक निर्यातक को लाभ मिल सके ।