![](http://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/08/54eytfriuyp-1024x685.jpg)
एफ-1, सैक्टर-18 के सेमसंग के शोरूम का उद्घाटन कम्पनी के क्षेत्रिय बिक्री प्रबंधक राहुल अरोड़ा ने फीता काट कर व द्वीप प्रज्जवलित करते हुए किया। उन्होंने इस अवसर पर कहाँ कि यह रिटेल आउट लेट है तथा यहा सेमसंग की सभी रेंजस उपलब्ध होंगी। नोएडा सेमसंग डिस्ट्रीब्यूटर एच0 के0 दूआ ने बताया कि यहाॅ सेमसंग के सभी मोबाइल रेंजस को ग्राहकों की सुविधा के अनुसार रखा गया है। जिससे उन्हें उत्तम श्रेणी के फोन और अन्य डिवाईस आसानी से मिल सके। इस तरीके का नोएडा में यह पहला शोरूम होगा जहाॅ उपभोक्ताओं को सभी सेमसंग के ऐससरिज व प्रोडक्टस एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर क्षेत्रिय मार्किटिंग हैड अनुभव बंसल जोनल सेल्स हैड अविनाश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।