
मुंबई/EROS TIMES : अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि हर शख्स को एक बेटी का पिता होने की चाहत रखनी चाहिए। अभिनेता ने यहां एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा, मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी जिंदगी में मेरी बेटी मीशा है। हर आदमी को बेटी का पिता बनने की चाहत रखनी चाहिए, क्योंकि एक बेटी अपने पिता के लिए जो कर सकती है, मुझे नहीं लगता कि कोई और कर सकता है। अभिनेता ने कहा कि पितृत्व एक शानदार अनुभव है। शाहिद और मीरा की बेटी मीशा का जन्म पिछले साल अगस्त में हुआ था।