पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान की एक्शन रिपोर्ट को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दिल्ली के प्रदूषण में आई गिरावट
 पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान की एक्शन रिपोर्ट को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
 दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर श्रेणी के दिनों की संख्या में आई गुणात्मक कमी, 77 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई
 दिल्ली में वायु के अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के मुकाबले 109 से बढ़कर 2022 में 160 हो गई है
इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु थे शामिल
केजरीवाल सरकार ने इस साल 43 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य से ज्यादा 46 लाख पौधे लगाए
 मोबाईल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी
EROS TIMES: दिल्ली सचिवालय में आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में विंटर एक्शन प्लान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में पर्यावरण विभाग,‌डीपीसीसी, वन एवं वन्यजीव विभाग, डीएसआईआईडीसी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, राजस्व विभाग, जल बोर्ड, विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, आई एंड एफसी, पीडब्लूडी आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान के 15 बिंदुओ पर चर्चा की।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर विंटर एक्शन प्लान से संबंधित कुछ प्रमुख जानकारियाँ साझा करते हुए बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। इसी दिशा में हर वर्ष की तरह इस बार भी विंटर एक्शन प्लान के रूप में सर्दियों के मौसम में होने वाली प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की गई। विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किये गए 15 फोकस बिंदुओं के आधार पर विशेष कदम भी उठाए गए। जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार और विभिन्न विभागों की प्रमुखता के साथ काम करने का असर देखने को मिला है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे बताया कि इस एक्शन प्लान का दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण में एक अहम भूमिका रही है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। यह दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है संसद के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है। अब अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के मुकाबले 109 से बढ़कर 2022 में 160 हो गई है। इसके साथ ही सबसे गंभीर श्रेणी की संख्या में भी 2016 से 2022 के बीच गिरावट दर्ज की गई है।  2016 में जहां 26 दिन थे अब वह 2022 में घटकर केवल 6 दिन रह गए हैं, इस प्रकार इसमें 77 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने कहा कि 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध, ई-वाहन को बढ़ावा,  प्रदूषण बढ़ने पर निर्माण कार्यों पर रोक, ग्रीन एरिया बढ़ाना, पटाखों पर प्रतिबंध, पराली जलने पर रोक,ग्रीन वॉर रूम की स्थापना, औद्योगिक इकाइयों का पीएनजी (स्वच्छ ईंधन) द्वारा संचालन और सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान में मौजूद सभी 15 फोकस बिंदुओं पर विभाग द्वारा कार्य किया गया है।
1. पराली 
पराली की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के धान के खेतों में पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त में छिड़काव करती है। इस बार 4329 एकड़ पर बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया गया। पराली जलाने को रोकने तथा निरीक्षण के लिए 15 टीमों का गठन किया गया। साथ ही दिल्ली के किसानों को संवेदनशील/जागरूक बनाने के लिए 28 प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
2. धूल प्रदूषण
1. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए करीबन सीएंडडी साइटों का टीमों द्वारा अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 तक निरीक्षण की संख्या – 32290
2.  सी एंड डी साइटों और अन्य संस्था /लोगों पर धूल प्रदूषण को लेकर 4 करोड़ रुपये के जुर्माने लगाए गए ।
3. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए 80 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीन कार्यरत हैं।
4. सड़कों पर धूल कम करने के लिए 401 वाटर स्प्रिंकलर/टैंकर लगाए गए।
5. 193 स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन्स को सड़कों और खुले क्षेत्रों में तैनात किया गया ताकि सड़क की धूल को फिर से फैलने से रोका जा सके।
6. 169 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन सड़कों और खुले क्षेत्रों में तैनात किए गए ताकि सड़क पर तथा खुले क्षेत्र में धूल को कम किया जा सके। ऊंची इमारतों के ऊपर भी एंटी-स्मॉग गन लगाई गयी।
3. वाहनों से होने वाले प्रदूषण
गोपाल राय ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने को लेकर सरकार ने कई कदम उठाये हैं
1.  380 टीमों को पीयूसी अनुपालन की जांच करने और 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध के अनुपालन के लिए तैनात किया गया है। 21 लाख पीयूसी जारी किए गए हैं।
2.  ई-वाहन नीति का प्रचार किया गया जिसके तहत करीबन 86,157 ईवी पंजीकृत हुए।
3. जनवरी-दिसंबर, 2022 की अवधि में कुल नए वाहनों के पंजीकरण का 10% भाग इलेक्ट्रिक वाहनों का रहा।
4.  2384 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए गए जिनमें 3470 चार्जिंग पॉइंट और 234 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं।
4. ओपन कूड़ा बर्निंग
1. टीमों द्वारा कूड़ा जलाने वाले 22162  स्थलों का निरिक्षण किया गया।
2.  इस संबंध में उलंघन करने वालो पर 9.85 लाख रुपए की जुर्माना राशि लगाई गई।
3. डीपीसीसी ने वायु प्रदूषण पर जागरूकता पैदा करने के लिए एफएम रेडियो चैनल पर ऑडियो जिंगल्स के माध्यम से अभियान चलाया।
4.  आरडब्ल्यूए से अपील की गयी कि सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर वितरित करें  ताकि खुले में बायोमास और ठोस अपशिष्ट को जलाने को हतोत्साहित किया जा सके।
5. औद्योगिक प्रदूषण
सभी पंजीकृत उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) में परिवर्तित किया गया। डीपीसीसी की टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई  ताकि कोई भी औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण न फैलाये।
6. ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप
ग्रीन दिल्ली ऐप को प्रदूषण संबंधी शिकायतों के लिए लॉन्च किया गया है। इससे 27 सरकारी विभागों / एजेंसियों जुड़ी हुई हैं। ग्रीन दिल्ली एप पर अपलोड की गई शिकायतों की निगरानी ग्रीन वॉर रूम के जरिए की जाती है। इस ऐप के माध्यम से 60,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं और 90% शिकायतों का  समाधान किया गया है ।
7. हॉट स्पॉट पर निगरानी
विंटर एक्शन प्लान के तहत 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। जिसके तहत वहां पर कड़ी नजर रखी गयी और प्रदूषण कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए गए है।‌जैसे: प्लास्टिक कचरे को हटाना, कचरा प्रबंधन , सड़क के पैच और गड्ढों की मरम्मत, भीड़भाड़ वाले ट्रैफ़िक बिंदुओं पर टीम लगाना, सड़कों पर झाडू लगाना और पानी का छिड़काव करना, प्रदूषणकारी और अनाधिकृत उद्योगों को बंद करना और बायोमास जलाने आदि के संबंध में उल्लंघनों की जांच के लिए रात्रि में गश्त करना।
8. रियल टाइम अपॉर्शमेंट स्टडी
रियल टाइम स्टडी के तहत प्रदूषण के स्रोतों की पहचान के लिए सुपर-साइट और मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की शुरुआत की गई। यह परियोजना दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली और टेरी के सहयोग से शुरू किया गया, जिससे की रियल टाईम प्रदूषण से संबंधित कारणों का पता चल सके। मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि सभी हॉटस्पाट पर प्रदूषण् के स्रोतों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
9. स्मॉग टावर
दिल्ली सरकार ने पिछले साल कनॉट प्लेस में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया था। अक्टूबर-नवंबर, 2022 की अवधि में आईआईटी बॉम्बे की तीसरी अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर, 75% पंखे की क्षमता के साथ 500 मीटर की दूरी पर पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में अधिकतम प्रतिशत कमी क्रमशः 50% और 44% थी। जून 2023 में वह अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा ।
10. ई-वेस्ट ईको पार्क
भारत का पहला ई वेस्ट ईको पार्क दिल्ली के होलम्बी कलां में जीरो वेस्ट पॉलिसी पर बनाया जा रहा है। इसके लिए डीएसआईआईडीसी ने 4 फ़रवरी को आरएफपी जारी कर दिया है।
11. हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण-
दिल्ली सरकार ने इस साल लगभग 43 लाख पौधे लगाने एवं वितरण का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य से ज्यादा लगभग 46 लाख पौधे लगाए एवं वितरित किए जा चुके हैं। दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वहीं सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है।
12. अर्बन फार्मिग पर काम चल रहा है।
13. इको क्लब एक्टीविटी/ जन भागीदारी
स्कूल/कॉलेज के ईको क्लबों ने सर्दी के मौसम में एंटी-फायर क्रैकर अभियान, वायु प्रदूषण पर जागरूकता, ध्वनि प्रदूषण पर जागरूकता और ई-वेस्ट प्रबंधन पर ईको-क्लब गतिविधियों का आयोजन किया।
14. पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध:
14 सितम्बर 2022  से 1 जनवरी 2023 तक  दिल्ली के क्षेत्र में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरण सहित)  एवं  जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।
1. इसके लिए 210 टीमों का गठन किया गया था।
2. साथ ही 17445.432 किलोग्राम फायर क्रैकर जब्त किए गए।
15. केन्द्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद –
दिल्ली में देखा गया है की प्रदूषण को बढ़ाने में आसपास के राज्य के कारक भी प्रमुख भूमिका निभाते है।‌इसी कारण संवाद के लिए केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखी गई, ताकि सार्थक कार्य योजना बन सके।‌भारत सरकार द्वारा 30.09.2022, 11.10.2022 और 23.01.2023 को बुलाई गई बैठकों में पड़ोसी राज्यों के साथ इससे सम्बंधित मुद्दे को उठाया गया।
उन्होंने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जैसे विंटर क्शन प्लान को सफल बनाने और दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी दिल्लीवासियो ने सरकार का साथ दिया है। उसी तरह आगे भी दिल्ली के प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार की मदद करे,‌ताकि दिल्ली के प्रदूषण को कम किया जा सके।
  • admin

    Related Posts

    सुगम्या फाउंडेशन के पहले स्थापना दिवस पर नोएडा में भव्य कार्यक्रम

    नोएडा। समाज के हर क्षेत्र में समावेशिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को ऋण प्रदान करके वित्तीय समावेशिता को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे ‘सुगम्या फाउंडेशन’ ने आज…

    एमिटी दीक्षांत समारोह के तृतीय दिन 3000 से अधिक छात्रों को मिली डिग्रीयां

    EROS TIMES:  एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय दीक्षांत समारोह के तृतीय व अंतिम दिन लगभग 3199 छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की गई। आज के दिन एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सुगम्या फाउंडेशन के पहले स्थापना दिवस पर नोएडा में भव्य कार्यक्रम

    • By admin
    • December 3, 2024
    • 28 views

    एमिटी दीक्षांत समारोह के तृतीय दिन 3000 से अधिक छात्रों को मिली डिग्रीयां

    • By admin
    • December 2, 2024
    • 33 views
    एमिटी दीक्षांत समारोह के तृतीय दिन 3000 से अधिक छात्रों को मिली डिग्रीयां

    लोग चाहते हैं कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आए – देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • November 30, 2024
    • 44 views
    लोग चाहते हैं कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आए – देवेन्द्र यादव

    गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग की शुरुआत होगी-सीएम आतिशी

    • By admin
    • November 30, 2024
    • 48 views
    गुरु नानक आई सेंटर में ऑप्टोमेट्री ट्रेनिंग विंग की शुरुआत होगी-सीएम आतिशी

    दिल्ली न्याय यात्रा के साथ चल रही शीश महल की झांकी में सोने की पर वाला टायलेट और गंदे पानी की बोतल केजरीवाल के भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करती है- देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • November 30, 2024
    • 32 views
    दिल्ली न्याय यात्रा के साथ चल रही शीश महल की झांकी में सोने की पर वाला टायलेट और गंदे पानी की बोतल केजरीवाल के भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करती है- देवेन्द्र यादव

    खंडहर पड़े मोहल्ला क्लीनिक की झूठ की रेवड़ी की सच्चाई जनता के सामने है, केजरीवाल लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, स्वास्थ्य मॉडल भी ढह गया है- देवेंद्र यादव

    • By admin
    • November 30, 2024
    • 53 views
    खंडहर पड़े मोहल्ला क्लीनिक की झूठ की रेवड़ी की सच्चाई जनता के सामने है, केजरीवाल लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, स्वास्थ्य मॉडल भी ढह गया है- देवेंद्र यादव