
Eros Times: नोएडा मेरीगोल्ड विद्यालय में एनवायरमेंट डे रन का आयोजन पोडियम एंड फिनिशरस ग्रुप के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री चमन अवाना के द्वारा झंडा दिखाकर की गई। विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था ।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने हेतु एक एक तुलसी का पौधा भी दिया गया। कार्यक्रम में आए सभी प्रमुख एथलीट समूहों के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री चमन अवाना व संस्था के चेयरमैन धीरज कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य संजीव दहिया ने सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी प्रतिभागियों, आयोजकों व आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में खेलों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु इस तरह के आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया। वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा सामाजिक रुप से इस कार्यक्रम में सहयोग दिया गया युवा शक्ति के कोच एवं सचिव आलोक चौहान द्वारा आलोक चौहान द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित किया गया।