![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/11/2a52b59a-840c-47de-9f72-f0d353c5da13.jpg)
Eros Times: ग्रेटर नोएडा पुलिस और चेन स्नेचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल,दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ मौके से फरार, तालाश में जुटी पुलिस ,पकड़े गए घायल बदमाश से लूट की एक चेन,तमंचा,जिंदा कारतूस और स्कूटी बरामद,पकड़े गए घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है जांच कॉम्बिंग, बिसरख थाना पुलिस की थाना क्षेत्र में बंद पड़े भट्टे के पास हुई मुठभेड़|