नोएडा: डैटसुन इंडिया ने प्रतिभाशाली क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को आईसीसी वीमेन्स चैंपियनशिप ट्राॅफी 2017 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए आज डैटसुन रेडी-गो सौंपी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाकर भारत को टूर्नामेंट के फाइनल्स में लेकर गईं।
हरमनप्रीत को कार की चाबी सौंपे जाने के अवसर पर डैटसुन की ओर से डैटसुन इंडिया के वाइस-प्रेसीडेंट जेरोम साइगाॅट उपस्थित थे। उन्होंने कहा, ’’भारत के युवा अचीवर्स की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए डैटसुन काफी मेहनत कर रही है। हमें यह देखकर खुषी है कि हरमनप्रीत जैसी महिलाएं देष का नाम रोशन कर रही हैं। हम आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2017 में असाधारण प्रदर्षन के लिए बधाई देते हैं और उनकी खेल उत्कृश्टता के लिए उन्हें रेडी-गो सौंपकर हमें बहुत खुषी हो रही है।’’
रेडी-गो मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, ’’इस सम्मान के लिए षुक्रिया डैटसुन इंडिया। मैं अब रेडी-गो में घूमने का और इंतजार नहीं कर सकती। इससे मेरे लिए प्रषिक्षण की खातिर घूमना आसान हो जाएगा लेकिन सबसे पहले मैं अपने परिवार को घुमाने ले जाना चाहूंगी।’’
2015 में निसान ने आईसीसी के साथ 8 वर्षीय करार किया था, जिससे वैष्विक खेलों के साथ इसका रिस्ता और मजबूत हो जाता है। यह करार 2023 तक के लिए है और निसान क्रिकेट के अंतरराश्ट्रीय टूर्नामेंट जिसमें आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी, आईसीसी वल्र्ड ट्वेंटी20 और अंडर 19 महिला एवं क्वालीफाइंग टूर्नामेंट षामिल हैं, की वैष्विक प्रायोजक रहेगी। इस साझेदारी से निसान को दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट के करोड़ों प्रषंसकों तक इनोवेटिव और प्रषंसक केंद्रित पहुंच मिलती है।