दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान लोग अपना दुख-दर्द, पीड़ा और परेशानी लागातार साझा कर रहे हैं – देवेन्द्र यादव

EROS TIMES:  नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज दिल्ली न्याय यात्रा के आखिरी दौर में 29वें दिन आज नरेला विधानसभा और बादली विधानसभा में निकाली। जिसकी सुबह शुरुआत चौधरी रामदेव चौक से हुई और दोपहर बादली विधानसभा के मैन चौक समयपुर से की गई। बादली विधानसभा से शुरु हुई यात्रा में देवेन्द्र यादव के साथ कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमन्दिर सिंह राजा वडिंग भी शामिल थे जिन्होंने मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित भी किया। अभी तक दिल्ली न्याय यात्रा 67 विधानसभाओं में अपना सफर तय कर चुकी है। यात्रा के दौरान डा0 अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर देवेन्द्र यादव को उनकी तस्वीर भेंट की गई।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 29 दिनों से मैं दिल्ली की 67 विधानसभाओं में हर गली मौहल्ले, सड़कों पर दिल्ली वालों के आर्शीवाद और अभूतपूर्व समर्थन के साथ आगे चला हूॅ। न्याय यौद्धाओं ने जनता के दर्द, पीड़ा और परेशानियों को सुना है, दिल्ली के दिल को टटोला है। यात्रा के प्रति मैंने लोगों की आंखों में प्यार, समर्थन और आर्शीवाद देखा है, उन्होंने आगे बढ़कर अपनी पीड़ा और परेशानी को साझा किया है। उन्होंने कहा कि जिस पर विश्वास होता दुखी व्यक्ति उसी के साथ अपना दर्द साझा करता है। आने वाला कल निश्चित ही हमारा है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि मैं बादली विधानसभा की बात करता हूॅ कि मैंने जितना विकास बादली में करवाया था, उसे पिछले कुछ सालों में बर्बाद कर दिया। यहां मेट्रो लाए, गरीबों के लिए मकान बनवाए, अंडर ब्रिज बनवाया, कम्युनिटी सेंटर बनवाए, परंतु 11 वर्षो में सब कुछ बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह 15 वर्षों में शीला दीक्षित जी ने जिस दिल्ली को विकसित बनाया था, 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने उसके धरातल को ही हिला कर रख दिया है। दिल्लीवालों के दुख, दर्द, पीड़ा और परेशानी को कोई सुनने समझने वाला नही है। आज दिल्ली की लगभग 3.5 करोड़ जनसंख्या भाजपा और आम आदमी पार्टी की अनदेखी और तानाशाह सरकारों से त्रस्त है। सब कुछ मुफ्त रेवड़ी देने के पीछे जनता को पीड़ित करना इनका ध्येय रह गया है, मुफ्त पानी के बदले गंदा पानी, बिजली चौगुनी दरों पर, पेंशन और राशन बंद, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, महिलाएं अत्याचार और अपराधों से त्रस्त है और केजरीवाल और उनकी सरकार अपने गंतव्य को पूर्ण करने के लिए भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी है। आज झुग्गी झौपड़ी, पुनर्वास कालोनी, अनाधिकृत कॉलोनी, बड़ी सुविधाग्रस्त बड़ी कालोनियों के लोग सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे है। दिल्ली न्याय यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन बदलाव चाहता है और निश्चित ही हम जनता के सहयोग से 2025 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार के मुखिया देश को बेचने के साथ-साथ लोगों को बांटने का काम कर रहे है। संविधान को कमजोर बनाकर उसे खत्म की कोशिश के साथ लोकतंत्र हर तरह से हत्या करने का काम कर रहे है। देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के हितों और अधिकारों को ताक पर रखकर कुछ पूंजीपति मित्रों के लिए देश की अर्थव्यवस्था को धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट और मजबूत होकर इन बहरुपियों को इनकी असलियत दिखानी होगी और यहां से सभी न्याय यौद्धा, कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक प्रण ले कि जब तक इन्हें खदैड़ नही देंगे, चैन से नही बैठेंगे। आपकी एकता दिल्ली वालों के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगी।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में 7 साल का वनवास तोड़ा है उसी तरह कांग्रेस दिल्ली की जनता के सहयोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से 11 वर्षों के वनवास को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा जिस विधानसभा में गई वहां के हर छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ता ने यात्रा में शामिल होकर अपना कर्तव्य निभाया है, दिल्ली का छोटे से छोटा कार्यकर्ता और समर्थन दिल्ली न्याय यात्रा से अछूता नही रहा।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 29 दिनों से चल रही दिल्ली न्याय यात्रा मेरी यात्रा नही है, यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा है, यह उन गरीब, पीड़ित, परेशान दिल्ली की जनता की यात्रा है जिसके अधिकारों का पिछले 11 वर्षों में हनन हुआ है और आज दर्द, पीड़ा और परेशानी के साथ मजबूरी में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के सहयोग से कांग्रेस 2025 में सरकार बनाऐगी। मैं बताना चाहता है चाहे कोई हमारा कम आंकलन करे या कोई ज्यादा आंकलन करे, हम दिल्ली की जनता की बदलाव की चाह के साथ उनकी समर्थन से दिल्ली फिर एक बार बहुमत के साथ सरकार बनाकर दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे। फरवरी 2025 में निश्चित ही कांग्रेस वापसी करने जा रही है।

29वें दिन, 6 दिसम्बर 2024 को दिल्ली न्याय यात्रा नरेला विधानसभा में चौधरी रामदेव चौक, मेन बाजार नरेला, शीतला माता मंदिर मेन बस टर्मिनल, मंगला चौक, पुरानी अनाज मंडी, नरेला बवाना पांईट, राम मंदिर नरेला, बादली विधानसभा में मेन चौक समयपुर, लेबर चौक, लिबासपुर चौक, स्वरुप नगर पुलिया, राजीव गांधी मोड़ यादव मार्केट, यादव चौक शिव मंदिर रोड़, बजरंग चौक, ओल्ड थाना स्वरुप नगर, बुराड़ी रोड़, टी पाईट, 101 बस स्टैंड भलस्वा, जेजे कॉलोनी, मंगल बाजार चौक, जी ब्लाक चौक रोड़ श्रद्धानंद कॉलोनी, तंदूर वाली गली, एनिमल अस्पताल कलंदर कॉलोनी, झंडा चौक राजीव नगर भलस्वा डेयरी पर यात्रा का समापन हुआ।

आज दिल्ली न्याय यात्रा में पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, कुंवर करण सिंह, सुरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष इंन्द्रजीत, आदेश भारद्वाज, पूर्व निगम पार्षद अरुणा, सिद्धार्थ कुंडु, पीके मिश्रा सहित न्याय यौद्धा, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक हजारों की संख्या में शामिल थे।

  • admin

    Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 48 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 133 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 127 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक