आप के नेता अब आम नहीं रहे, दिखता है उनका ईगो: विश्लेषण वर्ग

नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका। नतीजे और रुझानों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बीजेपी की जीत, आप और कांग्रेस की हार की वजह जानने के लिए erostimes.com ने दिल्ली की राजनीति को करीब से देखने वाले एक्सपर्ट्स से बात की।

लोगों से हुई बात सामने आई चुकाने वाली बातें …..

# आप के नेता अब आम नहीं रहे, दिखता है उनका ईगो

– सीनियर जर्नलिस्ट उर्मिलेश कहते हैं कि बीजेपी मजबूत राजनीति और फॉर्मूले पर काम कर रही है। वहीं, केजरीवाल, दिल्ली सरकार और आप का असर कम हुआ है। केजरीवाल की नीतियों और तौर-तरीकों को जनता ने पसंद नहीं किया। एमसीडी में करप्शन सामने आने के बाद भी बीजेपी को वोट मिला। इसका मतलब है कि शायद लोगों ने मोदी-शाह की जोड़ी पर यकीन किया।

– केजरी सरकार ने सिर्फ दो मोर्चों पर अच्छा काम किया, एजुकेशन और हेल्थ। समाज के लिए दोनों ही सेक्टर अहम हैं। फिर भी वोटर उनसे प्रभावित नहीं हुए तो शायद कहीं और समस्याएं हैं। आप नेता अब आम आदमी जैसे नहीं लगते, उनमें ईगो दिखता है। लोगों को उनका व्यक्तिवाद, खुद को पवित्र और दूसरों को बेइमान बताना पसंद नहीं आ रहा है। पार्टी को खुद मंथन करना होगा।

# बिना सबूत EVM पर सवाल उठाना सही नहीं

– उर्मिलेश ने आगे बताया कि हार के बाद अब केजरीवाल बार-बार कहेंगे की ईवीएम की वजह से ऐसा हुआ, लेकिन इसकी गहराई से पड़ताल जरूरी है। उन्हें आरोप साबित करना होगा। ऐसे आरोप बिना वैरीफाई और सबूतों के नहीं लगाना चाहिए, इससे लोकतंत्र में जनादेश का अपमान होगा।

– ईवीएम का मुद्दा उछालने के बाद भी बीजेपी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं दिख रहा है। जनता समझती है कि ये आरोप हारे हुए नेताओं का शोर है। यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती। लेकिन पुख्ता सबूतों के बगैर इस पर भरोसा करना गलत होगा।

# दिल्ली को छोड़ ही दिया, और बाकी राज्यों में लगे रहे

– सीनियर जर्नलिस्ट वीएस तिवारी ने कहा कि एमसीडी के नतीजों से आप के लिए 2019 में असेंबली इलेक्शन की राह मुश्किल होगी। जनता के बीच उनकी इमेज एक झगड़ालू पार्टी की बन गई है। जो काम कम और आरोप ज्यादा लगाती है। ये अन्ना आंदोलन से निकली पार्टी थी। लोगों को उम्मीद थी कि ये पार्टी दूसरों से अलग है, लेकिन केजरीवाल इसे साबित नहीं कर पाए।

– आप ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। करप्शन के खिलाफ लड़ाई उनका सबसे बड़ा मुद्दा था, लेकिन सरकार और पार्टी से जुड़े कई लोगों पर आरोप लगे हैं। दिल्ली में सरकार बनते ही केजरीवाल दूसरे राज्यों में पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट गए। गोवा, पंजाब और यूपी में ही लगे रहे, दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया।

– MCD इलेक्शन में केजरीवाल ने बीजेपी को दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के लिए जिम्मेदार बताया, जबकि दिल्ली में सरकार होने के नाते लोगों को बीमारी से बचाने का पहला फर्ज तो आपका है। केजरी सरकार ने जिम्मेदारी भी ठीक से नहीं निभाई।

# जनता हो गयी थी परेशान, दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था

– सीनियर जर्नलिस्ट ज्ञानेंद्र बरतारिया ने बताया कि देश में मोदी लहर है। हर कोई पीएम के साथ खड़ा दिखना चाहता है। वोटर ने नहीं देखा कि कैंडिडेट्स कौन था और बीजेपी ने 10 सालों में कैसा काम किया। उसने बीजेपी को मोदी के नाम पर वोट दिया। वोटर्स के पास कोई दूसरा ऑप्शन ही नहीं था।

– दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के कामकाज से काफी खफा थी। इसके संकेत कुछ दिन पहले हुए राजौरी गार्डन बाई इलेक्शन में ही मिल गए थे। केजरीवाल ने खुद इसे माना था। आप से नाराजगी की वजह से उसका कुछ वोट कांग्रेस और कुछ बीजेपी में चला गया।

# कांग्रेस की लीडरशिप से भरोसा हुआ खत्म  

– सीनियर जर्नलिस्ट गौतम लहरी कहते हैं कि लोगों को कांग्रेस की लीडरशिप पर भरोसा नहीं रहा। सिर्फ गांधी नाम के भरोसे कांग्रेस ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती है। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस को लेकर जो परसेप्शन लोगों के मन में बना, वो अभी कायम है।

– दूसरी ओर, बीजेपी के पास कलेक्टिव लीडरशिप है। मोदी के साथ-साथ दूसरे तमाम नेता भी काम करते है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ एक परिवार तक सिमट कर रह गई। एमसीडी चुनावसे पहले कांग्रेस में हुई गुटबाजी, भाई-भतीजावाद और कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से उसे नुकसान हुआ।

  • Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 50 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 135 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 128 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 126 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 113 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक