EROS TIMES: एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंसेस द्वारा ‘‘समागम – बेहतर साथ ‘‘दीवाली क्षमता मेला 2024’’ का आयोजन एच ब्लाक, एमिटी कैपस में किया गया। इस मेले का शुभारंभ एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा. संजीव बंसल और एमिटी इंस्टीयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंसेस की निदेशक डा. जयंती पुजारी द्वारा किया गया। इस अनोखे दिवाली मेेले का उददेश्य दिव्यांगो के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों के दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा डिजाइन और तैयार किये गये हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रति ब्रिकी और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
इस दिवाली मेले का शुभारंभ करते हुए एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा. डब्लू सेल्वामूर्ती ने कहा कि आज एमिटी विश्वविद्यालय में समावेश और विविधता का जश्न मनाया गया | जिसमें छात्रों, शिक्षकों सहित सभी ने हिस्सा लिया। दिवाली सभी का त्यौहार है। स्टॉलो पर दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा बनाये गये उत्पादों में उनकी सुदंर रचनात्मक शक्ति यह दर्शाती है कि किसी भी प्रकार की असक्षमता प्रतिभा को निखरने से नही रोक सकती। एमिटी मे हम छात्रो को समभाव प्रेमभाव और राष्ट्रभाव के मूल्यों की शिक्षा देते है।
एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा संजीव बंसल ने विशेष बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा बनाये गये उत्पाद आपकी रचनात्मकता एवं विचारों को दर्शाते है। आपके कौशल दिया कि वक्त आने पर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आकर सभी को दिखती है।
एमिटी इंस्टीयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंसेस की निदेशक डा. जयंती पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन एक अनोखा दिवाली मेला है जहां दिव्यांगो के लिए कार्य करने वाले 13 प्रतिष्ठित एनजीओ और विशेष विद्यालय जैसे माता भगवती चड्डा निकेतन नोएडा, नई दिल्ली के अनंत सेंटर फॉर लर्निंग एं डडेवलपमेंट, नोएडा के सक्षम ट्रस्ट, निरंतर प्रयास स्पेशल स्कूल, दिल्ली के होलीहार्ट स्पेशल स्कूल आदि के द्वारा विशेष छात्रो के अंदर कौशल का विकसित करके उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।