Eros Times: (पदमश्री के हाथों प्रदेश स्तरीय लोक संगीत मंगा कंसल्ट में जिला गोतमबुद्ध नगर की लोक गायिका यामिनी गुप्ता हुईं सम्मानित )
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रेक्षा गृह में “ब्राईबेंट फोड आर्ट एण्ड कल्चर सासाइटी संस्कृति विभा उत्तर प्रदेश तथा संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त विभाग उत्तर प्रदेश तथा संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28.09.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय लोक संगीत कार्यमि सम्पन्न हुआ इस कार्य की निदेशक सुप्रसिद्ध लोक गायिका वंदना मिश्रा द्वारा 75 जिला से 75 प्रतिष्ठित महिलाओं का चयन किया गया था। जनपद गौतमबुद्ध नगर से आकाशवाणी की कलाकार यामिनी गुप्ता का चयन किया गया था। इस कार्य[म में जनपद गौतमबुद्ध नगर से प्रतिनिधित्व कर रही लोक गायिका यामिनी गुप्ता को पदमश्री सम्मान से सम्मानित डा० विधा विंदु सिंह, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी की धर्मपत्नी समाज सेविका नम्रता पाठ व कार्य[म संयोजिका वंदना मिश्रा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।