ग्रेटर नोएडा:EROS TIMES: गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा के ग्राम रोही में 67 लाख रूपये, धनसिया में 34 लाख रूपये व दस्तमपुर में 14 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार मा0 डा0 महेश शर्मा व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव की बच्चियों के माध्यम से फीता काटकर कराया। इससे पूर्व तीनों गांवों में जनता दरबार के माध्यम से जनसमस्याओं को जाना।
इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के रबूपुरा स्थित आवास पर एक समन्वय बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसमें सरकार की फजीहत कराने वाले जिले के अधिकारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री मा0 महेश शर्मा, चेयरमैन दादरी श्रीमती गीता पंडित, प्रांत संचालक तथा जिला समन्वयक व जिले के महामंत्री मौजूद रहे।
ग्रामीणों को क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं को देखते हुए आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बंकापुर स्थित तौल केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण भी किया तथा किसानों को आ रही समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बंकापुर में प्रथम बार लगे तौल केन्द्र पर अब तक लगभग 16 सौ कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
इस मौके पर जयभगवान सिंह, डब्बू सिंह, दरियाब सिंह, जयकरण सिंह, नीरज गोयल, पारथ सिंह, रामेश्वर दयाल शर्मा, रोहित छौंकर, धर्मेन्द्र भाटी, चन्द्रपाल सिंह छौंकर, ज्वाला प्रसाद शर्मा, प्रिंस शर्मा, योगेश अत्री, सुशील शर्मा, तारा सिंह प्रधान, प्रेमवीर सिंह प्रधान, डा0 चन्दर सिंह, भोलू शर्मा, प्रसाद व्यास, सतपाल तालान, संजीव शर्मा, अशोक शर्मा, बबली चौधरी व धर्मेन्द्र सिवाच आदि लोग मौजूद रहे।