दिल्ली के 280 ब्लाकों में ‘‘जन सदन’’ सभाओं के दो दिवसीय अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली:  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले के कारण पूरी दिल्ली बैंकों व एटीएम की लाइन में खड़ी होकर परेशानी झेल रही है। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस परेशानियां झेल रहे लोगों की आवाज बनकर उनके साथ खड़ी है, जिसके लिए कांग्रेस ने दिल्ली के सभी 280 ब्लाकों में बैंकों व एटीएम के पास आज यानि 13 दिसम्बर व14 दिसम्बर को जन सदन का आयोजन किया है। दिल्ली कांग्रेस की ओर से दिल्ली की जनता को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘नोट पर चर्चा’’ नाम के अखबार सभी 280 ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ‘जन सदन’ सभाओं में बांटे जा रहे है ताकि मोदी के नोटबंदी के गलत फैसले, उसके प्रभाव तथा घोटाले को जनता तक पहुचाया जा सके।

श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने नोटबंदी को लेकर लोगों को हो रही परेशानियों के खिलाफ संसद में आवाज उठाई है वह कोई छोटी लड़ाई नही है। आज पूरी दिल्ली कांग्रेस, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी से प्ररेणा लेकर जमीनी स्तर पर नोटबंदी के कारण जनता को हो रही परेशानियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

दिल्ली भर में जन सदन सभाएं आयोजन करने की कड़ी में आज प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने घोडा विधानसभा के ब्लाक मौजपुर की जन सदन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले की वजह से आज छोटे उद्योग धंधे ठप हो गए है क्योंकि मार्केट में मांग की कमी के कारण बिक्री नही हो पा रही है नतीजतन फैक्टरियों में उत्पादन बहुत कम हो पा रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप मजदूर बेरोजगार हो गए है और 10-15 हजार मजदूर बेरोजगार होने के कारण रोजाना दिल्ली से पलायन कर रहे है। श्री माकन ने कहा कि पूरा देश लाइन में खड़ा है व बेरोजगारी के कगार पर है। मोदी के नोटबंदी के गलत फैसले के कारण न सिर्फ पूरे देश बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी ठप हो गई है।

श्री माकन ने कहा कि एक तरफ तो गरीब व मध्यम वर्ग के लोग 2-2 हजार रुपये लेने के लिए ए.टी.एम की लाईनों में खड़े हुए है और 100से ज्यादा लोगों को नोटबंदी के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी की नाक के नीचे दिल्ली में ढाई करोड़ की करेंसी के नए नोट एक ही जगह से पकड़ जा रहे है। जबकि रिजर्व बैंक तथा नोट छापने वाली कम्पनियां भी सरकार की है। प्रश्न यह उठता है कि यह नई करेंसी के नोट इतनी तादात में एक ही जगह पर कहां से आए?

अपने सम्बोधन में श्री अजय माकन ने कहा कि 8 नवम्बर, 2016 को नोटबंदी का फैसला सुनाते समय श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी द्वारा कालाधन खत्म हो जायेगा। श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के समय 1000 व 500 की करेंसी के 14.5 लाख करोड़  रुपये के नोट प्रचलन में थे।  उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले तक 12 लाख करोड़ रुपया बैंकों में जमा हो चुका था और 30 दिसम्बर को आने में काफी दिन बाकी है। श्री माकन ने कहा कि ऐसा लगता है कि 30 दिसम्बर तक सारा पैसा वापस आ गया तो मोदी सरकार के कालेधन को खत्म करने का दावा खोखला हो जायेगा।

श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी का तुगलकी फरमान जारी करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी दावा किया था कि नोटबंदी के कारण आतंकवाद खत्म होगा। श्री माकन ने कहा कि हद तो तब हो गई जब नोटबंदी के कुछ दिन बाद ही मारे गए उग्रवादियों की जेब से 2-2हजार के नई करेंसी के नोट मिले थे। जिसके कारण मोदी का आतंकवाद खत्म करने का लिफाफा भी फट गया।  2 हजार के करेंसी नोटों के द्वारा आतंकवाद व कालाधन व कालाबाजारी को फायदा हुआ है।

श्री माकन ने कहा कि मोदी ने इन सब के बाद एक और नारा दिया कि वे देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाना चाहते है। श्री माकन ने कहा कि मैं मोदी जी को यह याद दिलाना चाहता हू कि भारत की आधी आबादी के कस्बों व गांवों मे बैंक तक नही है और न ही उनके पास डेबिट/क्रेडिट है। श्री माकन ने कहा कि उनके एक जानकार ने अभी हाल ही में क्रेडिट कार्ड के द्वारा 1000 रुपये का पेट्रोल गाड़ी में डलवाया और उसके तुरंत बाद उनके मोबाईल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1028 रुपये का भुगतान हुआ है। जब बैंक से पूछताछ की गई तो उन्हें पता लगा कि ढाई प्रतिशत का सर्विस चार्ज लेनदेन पर लगा है अर्थात 25 रुपये तथा 3 रुपये अन्य शुल्क लगे है। श्री माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि जनता का पैसा, जनता की मेहनत और उन्ही का सामान जिस पर दोनो तरफ चार्ज लगेगा। क्योंकि बड़ी-बड़ी कम्पनियां शुरु में तो रियायत दे रही है परंतु उसके बार शुल्क लगाना शुरु कर देती है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने कहा है कि पेटीएम का मतलब है पे-टू-मोदी।

  • Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    • By admin
    • February 27, 2025
    • 67 views
    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    • By admin
    • February 14, 2025
    • 97 views
    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 117 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 191 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 174 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 172 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन