अरविंद केजरीवाल ने एलजी के साथ मिलकर आईपी डिपो से नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दिल्लीवासियों को बधाई, दिल्ली की सड़कों पर आज से 500 इलेक्ट्रिक बसें और उतर रही हैं, अब इनकी संख्या 1300 हो गई हैं
2025 तक दिल्ली में कुल 10 हजार से ज्यादा बसें हो जाएंगी, इनमें 80 फीसद यानि 8000 बसें इलेक्ट्रिकी की होंगी
दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर हमारी कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी
सभी इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, वातानुकूलित, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस हैं
दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 500 ई-बसें एक साथ सड़क पर उतारी गई हैं
Eros Times: सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बस बेड़े में लगातार इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाया है दिल्ली में पहले से चल रही 800 ई-बसों की मदद से अब तक 34 हजार टन कार्बनडाई ऑक्साइड कम किया जा चुका है 2025 तक बेड़े में 80 फीसद ई-बसें शामिल हो जाएंगी, इसके बाद दिल्ली दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगी, जहां सबसे ज्यादा ई-बसें हैं दिल्ली में 60 बस डिपो हैं और सभी डिपो का विद्युतीकरण किया जा रहा है इलेक्ट्रिक बसों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब पूरे देश में नंबर वन बन गई है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर 500 और नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना के साथ मिलकर आईपी डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 500 बसों को बेड़े में शामिल करने के बाद दिल्ली में अब ईलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है। जब कि सीएनजी बसों को मिलाकर कुल 7232 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। ये सभी इलेक्ट्रिक बसें बैटरी से चलेंगी और किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही, ये बसें पूरी तरह वातानुकूलित, सीसीटीवी, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस हैं। इन बसों के आने से दिल्लीवालों का सफर और आसान हो जाएगा। ई-बसों के संचालन से कार्बनडाई आक्साइड के उत्सर्जन में भी काफी कमी आएगी। इससे दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण में कमी आएगी और वातावरण साफ-सुथरा होगा।
वहीं, दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 500 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज 500 और इलेक्ट्रिक बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की गई हैं। इसके लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। अब दिल्ली के पास 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं और दिल्ली इलेक्ट्रिक बसों के मामले में देश में नंबर वन बन गया है। दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर हमारी कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय उपराज्यपाल जी के साथ आज दिल्ली में 500 नई इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की। अब दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। 2025 तक हमारा लक्ष्य कुल 8000 इलेक्ट्रिक बसों का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हज़ार से ज्यादा बसें होंगी, जिनमें 80 फीसद बसें इलेक्ट्रिक होंगी। हमारी शानदार इलेक्ट्रिक बसें अब दिल्ली की नई पहचान बन रही हैं।
गुरुवार को सुबह इंद्रप्रस्थ डिपो में इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कार्यक्रम राष्ट्रगान से शुरू हुआ। एलजी वीके सक्सेना व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई इलेक्ट्रिक बसों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों में मौजूद अत्याधुनिक सुविधओं के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। इस मौके पर परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता कर बेडे़ में शामिल की गई 500 नई इलेक्ट्रिक बसों के बारे में विस्तार जानकारी दी। उन्होंने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के लिए बहुत बड़ा और शुभ दिन है। आज 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाया गया है। दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 500 ई-बसें एक साथ सड़क पर उतारी गई हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा अब 1300 का हो गया है। आज दिल्ली की सड़कों पर जितनी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं, उतनी संख्या में देश के किसी भी दूसरे राज्य में ई-बसें नहीं दौड़ रही हैं। सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतार कर प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में ठोक कदम बढ़ाया है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अलग-अलग रिपोटर्स का हवाला देते हुए कहा कि एक सीएनजी बस एक किलोमीटर चलती है तो 800 ग्राम कार्बनडाई ऑक्साइड पैदा करती है। इसका मतलब ये है कि अगर एक सीएनजी की जगह एक इलेक्ट्रिक बस एक किलोमीटर चलती है तो उससे 800 ग्राम कार्बनडाई ऑक्साइज का उत्सर्जन कम होता है। वहीं, अगर इलेक्ट्रिक बस की जगह कोई और बस होती तो वो वातावरण में 800 ग्राम कार्बनडाई ऑक्साइड और बढ़ा देती। दिल्ली में प्रत्येक बस रोजाना कम से कम 200 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। इस तरह पूरे साल में एक बस करीब 70 हजार किलोमीटर का सफर तय करती है। अगर पूरे साल का देखे तो एक ईलेक्ट्रिक बस के संचालन से साल में करीब 56 टन कार्बनडाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है। दिल्ली में पहले से ही 800 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। इन 800 ई-बसों के चलने पिछले डेढ़ साल में करीब 34 हजार टन कार्बनडाई ऑक्साइड कम पैसा हुआ है। प्रदूषण के मद्देनजर देखे तो ये ई-बसें बहुत ज्यादा राहत देंगी। ये ई-बसें जब अपना लाइफ साइकल पूरा करेंगी, तब सालाना 4.67 लाख टन कार्बनडाई ऑक्साइड पैदा होने से बचाएंगी। सीएम श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ बहुत ही ठोस कदम उठाया है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अब दिल्ली में ई-बसों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है। ये सभी ई-बसें बैटरी से संचालित होंगी। हाईब्रिड नहीं है। इन बसों से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं पैदा होगा। पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों का एसी को लेकर काफी अच्छा फीडबैक आया है। ये बसें आरामदायक है। सुरक्षा के मद्देनजर हर बस में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर बस में जीपीएस है। जिसके माध्यम से सभी बसों की लाइफ ट्रैकिंग की जा रही है। ये कमांड सेंटर से भी जुड़ा हुआ है। बस में पैनिक बटन है। दो सीट छोड़कर पैनिक बटन लगा है ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री मदद ले सकें। पैनिक बटन को दबाने से सीसीटीवी कैमरे का लाइफ फीड कमांड सेंटर से जुड़ जाता है। कमांड सेंटर में बैठे अफसर कैमरे की मदद से पूरी बस में देख सकते हैं कि क्या हो रहा है? साथ ही, इसकी लोकेशन और फीड दिल्ली पुलिस को भी जाता है। पैनिक बटन दबने के बाद बस चालक को बस रोकना होता है। कमांड सेंटर के अफसर चालक से समस्या पूछते हैं।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक पूरे बस बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में बदलना है। 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल बसों की संख्या 10480 हो जाएगी। इसमें 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसें होंगी। हमारा लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाकर 8 हजार के पार ले जाना है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 8 हजार के पार होने पर दिल्ली दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा, जहां सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 8 हजार ई-बसों में से 6 हजार ई-बसों का वर्क ऑर्डर जारी कर चुके हैं। अब लगभग हर महीने 50 से लेकर 100 ई-बसें बेड़े में शामिल करते जाएंगे।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में स्थित सभी डिपो का विद्युतीकरण किया जा रहा है। दिल्ली में हमारे 60 से अधिक बस डिपो हैं। इन सब में विद्युतीकरण का बड़े स्तर पर काम चल रहा है। ये 500 ई-बसें रोहिणी, हसनपुर 160, वजीरपुर में 130, सुभाष प्लेस और बीबीएम डिपो में भी बसों को शामिल किया जाएगा। इन डिपो के आसपास के इलाके को काफी लाभ होगा।
देश और दुनिया के सामने शानदार परिवहन मॉडल पेश कर रही केजरीवाल सरकार
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने पूरी दुनिया में शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल पेश करने के बाद अब परिवहन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को और अधिक आरामदायक परिवहन सुविधाएं मुहैया कराई जाए। सरकार का मानना है शहर की अच्छी परिवहन व्यवस्था वहां रहने वाले लोगों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के अवसरों तक पहुंच बनाने के लिए बेहद आवश्यक होता है और शहर का तेजी से विकास होता है। एक अनुमान के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली में करीब 40 लाख लोग बसों में सफर करते हैं और माना जा रहा है कि 2025 तक ये आंकड़ा बढ़कर 60 लाख पहुंच जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार खासकर इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रही है, ताकि लोगों को आरामदायक सफर मुहैया होने के साथ ही वायु प्रदूषण पर भी चोट किया जा सके।
800 ई-बसों के चलने से 34 हजार टन कार्बनडाई ऑक्साइड कम पैदा हुआ
गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की गई हैं। इससे पहले 800 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के अंदर चल रही थी। ये बसें जनवरी 2022 में सड़क पर उतारी गई थीं। इन बसों की वजह से अब तक 34 हजार टन से ज्यादा कार्बनडाई ऑक्साइड कम पैदा हुआ है और ये बसें 42 लाख किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं। वहीं, 500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने के बाद दिल्ली में अब 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं और यह संख्या भारत के किसी अन्य राज्य में इलेक्ट्रिक बसों से अधिक है।
दो साल में दिल्ली में हुई 1300 इलेक्ट्रिक बसें
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 17 जनवरी 2022 को पहली इलेक्ट्रिक बस को परिवहन विभाग के बेडे में शामिल किया गया था। इसके बाद मार्च 2022 में दो इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया। 24 मई 2022 को 150 बसें और 24 अगस्त 2022 को 97 बसें शामिल की गईं। वहीं, इस साल 2023 में 2 जनवरी को 50 बसें, 1 मई को 100, 5 सितंबर को 400 बसें और 14 दिसंबर को 500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं। इस तरह दो साल में दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। 500 ई-बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली में डीआईएमटीएस की 2,841 और डीटीसी की 4,391 बसें हो जाएंगी। साथ ही, दिल्ली में अब कुल बसों की संख्या 7,232 हो गई है। वहीं, 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसें हो जाएंगी। इन में से 80 फीसद यानी 8,280 बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों की वजह से दिल्ली में हर साल 4.67 लाख टन कार्बनडाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा।
ईलेक्ट्रिक बसों में उपलब्ध सुविधाएं
-विकलांग लोगों की सुविधा के लिए एसी लो फ्लोर
– महिलाओं के लिए मुफ्त टिकट।
– ये बसें न धुंआ देती हैं और न शोर करती हैं
– डिजिटल टिकटिंग की सुविधा
– जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस बसें
सभी डिपो का हो रहा विद्युतीकरण
दिल्ली में 10,480 बसों में से आठ हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को रखने के लिए साल 2025 तक 60 से अधिक बस डिपो का विद्युतीकरण किया जा रहा है। अभी 13 डिपो इलेक्ट्रीफाइड हैं और पूरी तरह से काम कर रहे हैं। इसमें मुंडेला कलां, रोहिणी सेक्टर 37, राजघाट -2, मायापुरी, रोहिणी सेक्टर -1, रोहिणी सेक्टर-2, हसनपुर, वज़ीरपुर, बीबीएम, सुभाष प्लेस और नेहरू प्लेस की सभी 12 मीटर की बसों के लिए और शास्त्री पार्क और मजलिस पार्क 9 मीटर बसों के लिए हैं। दिल्ली सरकार 2025 को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बना चुकी है। डिपो के इलेक्ट्रीफिकेशन पर 1500 करोड़ से ज्यादा खर्च किया जा रहा है।