दिल्ली:EROS TIMES: ये बात तो सभी अच्छे से ही जानते है की मौत के जब शरीर बेजान हो जाता है तब ये कितनी जल्दी खरब हो जाने लगता है लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां इंसानी शरीर कुछ सालों तक नहीं बल्कि हजारों साल तक वैसे ही रहे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी डेड बॉडी भी है जो करीब 2100 सालों से सुरक्षित है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी 7 डेड बॉडी के बारे में जिनके ऊपर सालों से कोई फर्क नहीं पड़ा।
लेडी जिन सूई की बॉडी को दुनिया की सबसे सुरक्षित ममी माना जाता है। लेडी जिन सूई हान राजवंश के एक राजनीतिज्ञ की पत्नी थीं। उनकी मौत 163 ईसा पूर्व हुई थी। 2000 साल बाद 1972 में जब लेडी जिन सूई के मकबरे को खोदा गया तो बॉडी बेहद सुरक्षित मिली और नसों में खून अवशेष भी मिले।
साइंटिस्ट्स ने अनुमान लगाया कि उनकी मौत हार्ट की बीमारी से हुई होगी। 2100 साल से सुरक्षित है इस रानी की बॉडी।
जी हाँ अपने बिलकुल ठीक सुना की यह इतने सालो से सुरक्षित है कुछ खटनाय ऐसी भी होती है जिन पे यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। माने या ना मने पर कुछ ऐसी खटनाए भी होती है।