थाना कासना
1. फरीयाद पुत्र इदरीश नि0 बेगपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर की
सूचना पर दिनांक 16.05.2017 को सीएनजी पम्प के सामने वीटा-1 पर कार नं0
एचआर 26 बीजे 0817 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा कार को तेजी व
लापरवाही से चलाकर वादी के भाई के टैम्पों में टक्कर मारकर वादी के भाई को
घायल करना।
थाना सैक्टर-39
2. बब्बन कुमार पुत्र परमेश्वर प्रसाद नि0 भटटा कालोनी सलारपुर जिला
गौतमबुद्धनगर की सूचना पर दिनांक 17.05.2017 को सलारपुर से अज्ञात चोर द्वारा
वादी की मो0सा0 पैशन नं0 डीएल 9सी एएन 4119 चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर-58
3.श्री बशंत सौलंकी पुत्र अमन नि0 वैशाली जिला गाजियाबाद की सूचना पर
दिनांक 16.05.2017 को सैक्टर-62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की स्कूटी नं0
यूपी 14 सीडी 0063 चोरी कर ले जाना।
4. अमित पुत्र कुबेर सिंह नि0 खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद की सूचना पर
दिनांक 16.05.2017 को सैक्टर-59 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0
यामाहा नं0 डीएल 5एस ईजी 6978 चोरी कर ले जाना।
थाना सैक्टर-49
5. सजल कुमार नि0 सैक्टर-51 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर की सूचना पर
दिनांक 15.05.2017 को सैक्टर-51 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार ईको
नं0 यूपी 16 एवी 5572 का एसीएम चोरी कर ले जाना।
सराहनीय कार्य
थाना बिसरख
अवैध शस्त्र व चोरी की मो0सा0 के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा
रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को उ0नि0 श्री शाहनजर प्रभारी
क्रिमिनल इन्टेलीजेंस जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग
के दौरान हनुमान मन्दिर से अभियुक्त 1.अमित उर्फ पहलवान पुत्र रीषिपाल नि0 गढी
सिरोरा थाना लोनी जिला गाजियाबाद 2.विकास पुत्र रीषिपाल नि0 चिडाचेटा थाना
सिंघावली अहीर जिला बागपत 3.कपिल पुत्र यशपाल नि0 गढी सिरोरा थाना लोनीजिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे
315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू नाजायज व एक मो0सा0
स्पलेण्डर नं0 यूपी 14 बीएच 4426 सम्बन्धित (मु0अ0सं0 365/16 धारा 379 भादवि
थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद) बरामद होना, (अभियुक्त थाना सूरजपुर के
मु0अ0सं0 176/17 धारा 392/411 भादवि व थाना कासना के मु0अ0सं0 211/17
धारा 394/411 भादवि में वांछित चल रहे थे)। अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध
में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 303 से 305/17 धारा 25 व 4/25 आम्र्स एक्ट के
अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर
जेल भेजा गया है।
थाना रबूपुरा
अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा
रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को उ0नि0 श्री अमृत सिंह थाना
रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान
खेडा अण्डरपास से अभियुक्त 1.मनोज पुत्र यशवीर नि0 धतूरी जिला बुलन्दशहर 2.
मनोहर पुत्र शोभाकान्त नि0 वहटी थाना वहटी जिला हरगंगा विहार को गिरफ्तार
किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एम्बुलेन्स गाडी नं0 यूपी 23 टी 3074 से 40
पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। अभियुक्तों से बरामदगी
के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 114/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम
के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत
कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर-58
5000 रूपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।
अवगत कराना है कि जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा
रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.05.2017 को रात्रि करीब 09ः00 बजे थाना
सैक्टर-58 नोएडा व सर्विलांस विंग की सयुंक्त टीम द्वारा ग्राम हरचन्द्रपुर जिला
एटा से थाना सैक्टर-58 नोएडा से वांछित चल रहे इनामी अभियुक्त राम वीरेश
पुत्र राजवीर नि0 ग्राम हरचन्दपुर थाना रिजौर जिला एटा को गिरफ्तार किया गया
है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं। अभियुक्त थाना सैक्टर-58
नोएडा के मु0अ0सं0 652/09 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा
था। अभियुक्त राम वीरेश की गिरफ्तारी पर उक्त मुकदमे मे 5000 रूपये का
पुरूस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत जेल भेजा गया
है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-ः
राम वीरेश पुत्र राजवीर नि0 ग्राम हरचन्दपुर थाना रिजौर जिला एटा।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 652/2009 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सैक्टर-58 नोएडा जिला
गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 1176/2008 धारा 420/467/468/471/406/504/506 भादवि
थाना सैक्टर-58 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
थाना सैक्टर-49
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा
रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को उ0नि0 श्री पदम सिंह थाना
सैक्टर-49 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त संजू पुत्र
बेधनाथ नि0 गाॅंव सौरखा थाना सैक्टर-49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को
गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0 420/17 धारा 354क
भादवि मे वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर
जेल भेजा गया है।
सराहनीय कार्य
दि0 18.05.2017
थाना ग्रेटर नोएडा
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को उ0नि0 श्री ब्रजसिंह यादव थाना ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान घरभरा रोड कासना से अभियुक्त सोनू पुत्र ब्रहमपाल नि0 ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वें शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 162/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना सैक्टर-24
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को उ0नि0 श्री वंश नारायण राय थाना सैक्टर-24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान सुमित्रा अस्पताल के सामने से अभियुक्त सोनू गोयल पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम मोरना सैक्टर-35 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 60 पव्वें अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद होना। अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 499/17 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना फेस-2
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.05.2017 को उ0नि0 श्री राम मेहर सिंह थाना फेस-2 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मय पुलिस टीम के गश्त व चैकिंग के दौरान इंडिया टीवी चैराहे से अभियुक्त मोहित उर्फ गोगा पुत्र वीरेन्द्र नि0 ग्राम गेझा सैक्टर-93 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना। अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 302/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना फेस-3
दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 95 किलोग्राम गांजा व एक होण्डा सिटी कार बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.05.2017 को समय करीब 04ः30 बजे थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान वाजिदपुर सैक्टर-63 नोएडा से अभियुक्त 1.अरविन्द पुत्र महेश्वर कुंवर 2.महेश्वर कुंवर पुत्र फुलदारी कुंवर निवासीगण वाजिदपुर सैक्टर-63 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक होण्डा सिटी कार नं0 डीएल 4सी आर 9262 से तीन 95 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्तों से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 470/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शातिर किस्म के गांजा तस्कर है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-ः
1.अरविन्द पुत्र महेश्वर कुंवर निवासी वाजिदपुर सैक्टर-63 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2.महेश्वर कुंवर पुत्र फुलदारी कुंवर निवासी वाजिदपुर सैक्टर-63 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी-ः
1.एक होण्डा सिटी कार नं0 डीएल 4सी आर 9262।
2.95 किलोग्राम गांजा।
Hi, I check your blogs daily. Your story-telling style is
witty, keep up the good work!
thank..