केंद्र में इंडिया गठबंधन सरकार आने पर कांग्रेस भलस्वा लैंडफिल को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है- देवेन्द्र यादव

कांग्रेस महालक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये सहित अपनी सभी 5 न्याय और 25 गारंटी लागू करेगी।- देवेन्द्र यादव


नई दिल्ली, 22 मई, 2024-  उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डा0 उदित राज के समर्थन में आज बादली विधानसभा में भलस्वा डेयरी पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भलस्वा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या भलस्वा लैंडफिल की है जहां भाजपा ने निगम के 15 वर्षों के शासन और 10 वर्षों की केन्द्र की सरकार में रहते हुए लैंडफिल का खत्म करने की दिशा में कोई कदम नही उठाया गया है। भलस्वा लैंडफिल पर क्षमता से अधिक कूड़ा डाला जा रहा है, जिसके कारण यह कूड़े का पहाड़ बन चुका है और बढ़ते कूड़े के ढ़ेर और बार बार लगती आग से उत्पन्न जहरीली वायु होने के फैलते प्रदूषण से क्षेत्रीय लोग अत्यधिक प्रभावित है। लैंडफिल को सुव्यवस्थित करने के नाम पर ट्रॉमल मशीनों की खरीदारी में भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए, परंतु लैंडफिल के सुधार में कोई काम नही हुआ। उन्होंने कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हम दिल्ली की प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम करेंगे।


देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने ‘राजीव रत्न आवास योजना’ के तहत नरेला, बवाना, घेवरा में 45 हजार फ्लैट गरीबों के बेहतर जीवन स्तर के लिए बनवाए थे परंतु केन्द्र की भाजपा सरकार ने इनकी अलॉटमेंट पर रोक लगा दी और अभी तक गरीबों को चाबी नही दी है। भाजपा की केंद्र  सरकार आवंटन के लिए तैयार घरों को किराए की योजना (।ििवतकंइसम रेंटल हाउसिंग स्कीम) में शामिल करने का प्रस्ताव लेकर आ गई। जिसका नतीजा है कि गरीबों को अब तक यह मकान नहीं मिल सका। झुग्गी-झोपड़ी वालों को ‘जहाँ-झुग्गी, वहीं मकान’ का सपना दिखा धोखा देने का काम किया गया।


देवेन्द यादव ने कहा कि हर गरीब और जरूरतमंद आदमी को 10 किलो राशन देने की योजना को लागू करेंगे और सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा के राजस्थान मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे। श्रमिक कानून के तहत मनरेगा की भांति कम से कम 400 रुपये दैनिक मजदूरी सुनिश्चित की जाएगी। असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा और सरकारी कार्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट मजदूरों के लिए सुरक्षित रोजगार देने की गारंटी दी जाऐगी।


डा0 उदित राज ने कहा कि मैंने 2014-19 तक उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद के रुप में सेवा करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं भी मंजूर कराकर शुरु कराई थी।  पिछले 5 वर्षों में भाजपा सांसद ने इन योजनाओं पर कभी काम नही किया और अब यहां भाजपा एक बार फिर अपना उम्मीदवार बदलकर बिना कोई विकास का काम किए मोदी के नाम पर वोट मांग रही है। मैं इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का उम्मीदवार हू जो अपने काम के आधार पर वोट मांग रहा हूॅ।


डा0 उदित राज ने कहा कि इंडिया गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनने पर कांग्रेस के न्याय संकल्प में दी गई गारंटियों को प्राथमिकता के तौर पर पूरी करेंगे और देश की तरह उत्तर पश्चिम दिल्ली में भी शिक्षित बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को एक-एक लाख रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी जी की लड़ाई के साथ हम एकजुट खड़े है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटों पर विजय हासिल करके भाजपा उम्मीदवारों को शिकस्त देंगे।

अनिल भारद्वाज ने कहा कि 10 साल से आप लोग भाजपा के उम्मीदवारों को जिता कर सांसद बनाकर अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे है। क्या किसी के अच्छे दिन आऐ, क्या किसी को कोई काम हुआ। आपने पिछले 5 सालों से भाजपा के सांसद को क्षेत्र में नही देखा। उन्होंने कहा कि जिस वोट की शक्ति से आपने 10 सालो में दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर सांसद चुनकर सरकार बनवाई थी उसी शक्ति के साथ 25 तारीख को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर  सातो सीटों पर विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने पर नहीं अपने अनुभव के आधार पर ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके लिए आपके क्षेत्र में काम कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन को आपने देखा है, परखा है, बार-बार देखा है, जो सभी की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि जो मुसीबत के समय आपके साथ खड़ा हो वहीं सच्चा मित्र और सेवक होता है। मैं एक बार फिर आपसे अनुरोध करता हूॅ कि 25 तारीख को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में हिस्सेदारी निभाऐं।


जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार डा0 उदित राज, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्री हरक सिंह रावत, राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री राज कुमार, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक, प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह,  कांग्रेस सचिव रोहित चौधरी, अमृता धवन, इंन्द्रजीत सिंह, सिद्धार्थ कुंडु, अब्दुल वाहिद कुरैशी, नीले पहलवान और चौधरी त्रिलोक मुख्य रुप से मौजूद थे।

  • admin

    Related Posts

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    चुनौतीयौ पर चिंतन विषय पर गोष्ठी सम्पन्न  EROS TIMES: गाजियाबाद,वीरवार 27 फरवरी 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “ऋषि बोध दिवस” के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन…

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    • By admin
    • February 27, 2025
    • 69 views
    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    • By admin
    • February 14, 2025
    • 98 views
    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 118 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 193 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 175 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 173 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन