
Eros Times: दिनांक 22.06.2023 को नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएषन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त(यातायात) से सैक्टर-ं14 स्थित कार्यालय में मिला तथा पौधा भेंट कर उनका गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त (यातायात) का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी ।विपिन कुमार मल्हन ने अवगत कराया कि हाल ही में विभाग द्वारा नौएडा/गे्रटर नौएडा क्षेत्र में सार्वजनिक मार्गो पर भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों के आवागमन के लिए (प्रातःकाल 07ः00 बजे से 11ः00 बजे व सांयकाल 17ः00 बजे से 22ः00 तक नो-ंएन्ट्री (प्रतिबन्धित) आदेष पारित किये गये हैं । इन आदेषो के लागू होने से औद्यौगिक गतिविधियों पर इसका विपरीत प्रभाव पडे़गा । क्योंकि यहाॅ पर अधिकांषतः सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम श्रेणी के उद्योग है जो कि दिन में ही संचालित होती है । इकाईयों में तैयार माल को डिस्पेच करने हेतु रात्रि में उद्योग खोलने पर उद्योगों पर अतिरिक्त आर्थिक बो-हजय पड़ेगा । अतः नो-ंएन्ट्री के समय में परिवर्तन किया जाए तथा ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे उद्योग भी प्रभावित न हों और यातायात भी सुगम बना रहे । मल्हन ने यह भी अवगत कराया कि अधिकांश चैराहो पर रेड लाईटों का सही समय निर्धारित नही है जिसके कारण चैराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है । अतः यातायात को देखते हुए रेड लाईटों के समय में परिवर्तन किया जाए । साथ ही अवगत कराया कि कोविड के समय में सैक्टर-ं8 तथा सैक्टर-ं11 चैराहे पर बेरिटेक लगाये गये थे जिन्हें अभी तक नही हटाया गया है जिसके कारण वाहनों को अनावस्यक घूम कर कर जाना पडता है अतः इन बेरिकेटों को हटवाया जाए ।इस पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) महोदया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नो-ंएन्ट्री (प्रतिबन्धित) के आदेष पर पुलिस आयुक्त महोदया के साथ विचार -उचय विमर्ष कर इसमें सुधार किया जाएगा । प्रतिनिधिमण्डल में एन0ई0ए0 के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वरि0 उपाध्यक्ष
राकेश कोहली, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैयर, विरेन्द्र नरूला के साथ-ंसाथ सुभास सिंधल, अजय अग्रवाल कुलवीर विर्क सम्मिलित थे ।