नई दिल्ली.EROS TIMES: साल 2013 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धूम मचाई थी, और साथ ही साथ दर्शकों को भी खूब रोमांचित किया था। इस फिल्म ने करीब 50 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘फुकरे’ के बाद अब ‘फुकरे रिटर्न्स’ भी बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने और दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म ‘फुकरे’ की तरह इस फिल्म में भी पुलकित सम्राट, अली फजल, गौरव शर्मा, ऋचा चड्ढा अपनी पुरानी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे। लॉन्च हुए इस पोस्टर में एक्टर पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं। पूरी टीम ऊपर चेन से लटक रहे फुकरे रिटर्न्स के पोस्टर को देख रही है और पंच लाइन में लिखा गया है कि इसे डेजा चू कहते हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को खासा पसंद आया था और इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया है। पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।इस फिल्म को मृगदीप सिंह लाम्बा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी कहानी को विपुल विग ने लिखा है। पहले इस फिल्म को 8 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे 15 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। पहले आई फिल्म ‘फुकरे’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। वहीं इस फिल्म का भी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…