Eros Times :नोएडा |सर्वधर्म समभाव की परंपरा को निभाते हुए वसुंधरा सेक्टर 2 स्थित मदर्स लैप प्ले स्कूल में क्रिसमस त्यौहार के उपलक्ष्य में कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को बग्गी राइडिंग कराई गई और विभिन्न खाने पीने सहित खेल के स्टॉल लगाये गये जिसका छात्रों सहित अभिभावको ने जमकर लुत्फ उठाया।
मदर्स लैप प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुमलता चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत विविध परंपराओं और त्यौहारों का देश है और छात्रों के अंदर सभी धर्मो के प्रति आदरभाव जैसे मूल्यों को विकसित करने हेतु विद्यालय परिसर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी छात्रों को घोड़े बग्गी की राइडिंग कराई गई और स्कूल में खिलौने, चाट, जंपिग कैसेल, कॉटन कैंडी आदि के स्टॉल लगाये गये जिसमें ना केवल छात्रों बल्कि उनके अभिभावाकों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर मदर्स लैप प्ले स्कूल की शिक्षिकांए श्रीमती सीमा गुसाईं, श्रीमती मालविना हाजरा, श्रीमती तनुजा बिष्ट, श्रीमती रंजना पंडित और श्रीमती शिल्पी दुबे उपस्थित थी।