चीन की सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें चीन की रॉकेट फोर्स को बीजिंग में युद्धाभ्यास करते दिखाया गया है। चीन की सेना ने हाल ही में एक विशेष रॉकेट फोर्स का गठन किया है,जो अत्याधुनिक मिसाइलों से लैस है। इस फोर्स में 1000 किलोमीटर से ज्यादा तक मार करने वाली मिसाइलें भी शामिल की गई हैं।
चीन के युद्धाभ्यास में डीएफ-16 बैलिस्टिक मिसाइल के साथ सेना को दिखाया गया है। इस मिसाइल में चीन से भारत, जापान और अमेरिका तक सीधा हमला करने की मारक क्षमता है. आमतौर पर अपने युद्ध उपकरणों से जुड़े कार्यक्रम को गोपनीय तरीके से करने वाले चीन ने इस बार वीडियो जारी कर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है।
चीन की रॉकेट फोर्स सेनाओं में मौजूद मिसाइल के बेड़ों को संभालने का काम करती है। रॉकेट फोर्स की मिसाइल ब्रिगेड के सैनिकों को वीडियो की फुटेज में ट्रेनिंग लेते हुए देखा भी जा सकता है। यह एक्सरसाइज ‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ की छुट्टियों के दैरान की हो सकती है।
वीडियो में मिसाइल को लॉन्च करने वाले लॉचिंग व्हीकल को भी दिखाया गया हैं। ‘चाइना डेली’ की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई कि इस एक्सरसाइज में शामिल दस्तों के पास कैमिकल, बॉयो-लॉजिकल, सैटेलाइट की जासूसी करने वाले और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से जुड़े कई हथियार भी शामिल थे।
देखें -1962 में हुए जंग का पूरा सच देखें इस विडियो में।
साभार-यूट्यूब
https://www.youtube.com/watch?v=S4390QXdYF4