रैंप पर मम्मी साथ चले नन्हे बच्चे,साथ में बच्चों के पापा भी थिरके गानों पर
नोएडा। सेक्टर-22 स्थित ‘लिटिल एंजलस’ स्कूल में नन्हें बच्चों ने अपना तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल में ‘बेबी शो’ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश अस्पताल के एम.डी डॉ0 वी.एस चौहान, एल.बी.एस.टी.आई के डायरेक्टर रवि गोयल, डी.एस स्कूल की प्राचार्य डींपल आनंद, साथ ही योगा टीचर ऊषा सिंह व संकल्प इण्डिया चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा शर्मा आदि सारे गणमान्य भी मौजूद रहीं।
बेबी शो में बच्चे अपने मम्मी संग रैंप पर चले और सुंदर कवितायें सुनाई। रैंप वॉक में डेढ महीने की नन्हे डीमायरा ने भी भाग लिया और आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस दौरान बच्चों के पापा भी पीछे नहीं रहे और डांस करते हुए रैंप पर चले। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्ले व नर्सरी के छात्रों ने नाटक व डांस की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक के विजेताओं वेदातं, दक्ष पांडे व रूहानी को प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।