Eros Times: नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के अंतर्गत नारियों को सशक्त बनाने हेतू चैलेंजर्स ग्रुप एवं पुलिस कमिशनरेट, गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त प्रयासों से आईपीएस प्रीति (पुलिस उपायुक्त, गौतम्बुद्ध नगर) के नेतृत्व मे पिछले 15 दिनों से लगातार जिले के विभिन्न स्थानों जैसे नोएडा सेक्टर- 74, 75, 138, 142 के स्थानों पर “नारी सशक्तिकरण” नामक विषय पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गयी।
जिसमें बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श पर प्रोजेक्टर से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व साथ ही खेल-खेल के माध्यम से बच्चों तक हेल्पलाइन नंबर जैसे: 1090, 1098, 112 आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा कि अगर आपको कोई भी परेशान करे तो आप इन नंबर पर कॉल करके तुरंत सूचना दें। जिसमें आपकी पहचान छुपाते हुए तुरंत कार्यवाही की जायेगी। समय समय पर इतनी जागरूकता के बाद भी बच्चियों में माहवारी, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसे दुष्कर्मो पर झिझक, शर्माहट देखने को मिल रही है।
इस झिझक को कम से कम किया जा सके। इसके लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर प्रीति चौधरी (उप निरीक्षक), पल्लवी तिवारी (उप निरीक्षक), रोशनी कुमारी, गीतिका आर्या, मेघानशी, नीतू सिंह, चांदनी, राजेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।