दिल्ली-एनसीआर: सिने जगत के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव ने राजनगर एक्सेंटेशन, गाजियाबाद स्थित के. डब्ल्यू. सृष्टि सोसाईटी में होली के शुभ अवसर पर मौजूद रहे, और यहां के निवासियों के साथ जमकर होली मनाई। इस अवसर पर मौजूद के. डब्ल्यू. ग्रुप के डायरेक्टर श्री पंकज कुमार जैन ने तहेदिल से राजपाल यादव का स्वागत किया, और फिर सोसाईटी के निवासियों के साथ मिलकर होली का त्योहार भी मनाया। राजनगर एक्सटेंसन की भव्यता देखते हुए, श्री राजपाल यादव ने होली के समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि राजनगर एक्सटेंसन में एक फिल्म सिटी का निर्माण भी किया जाना चाहिए।
श्री पंकज कुमार जैन, डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि, “होली खुशी और रंगो का त्योहार है, और बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की हमारे बीच मौजूदगी ने हमारी खुशियों को aur बढ़ा दिया है और इस साल आयोजित होली का त्योहार यादगार रहेगा।” गौरतलब है कि अभिनेता राजपाल यादव ने होली के मौके पर के डब्ल्यू ग्रुप के इस फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के प्रांगण में आयोजित होली के समारोह के दौरान अपने प्रशंसकों से खुलकर बातचीत भी की और उनके कई सवालों का जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि आप राजनीति में कैसे आ गए तो इस पर उन्होंने बेबाकी से कहा कि राजनीति में अच्छे लोंगों को तो आना ही चाहिए, और मैंने अब राजनीति में अपना खूंटा गाड़ दिया है।
सोसाईटी के सभी निवासियों ने खुशियों के अलग-अलग रंगो के साथ होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। नाचते-गाते हुए और एक दूसरे को रंग लगाते हुए शाम को पारंपरिक शैली में आयोजित होली मिलन समारोह के आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। के डब्ल्यू सृष्टि सोसाईटी के एक निवासी ने बताया कि इस साल आयोजित होली का त्योहार अविस्मरणीय है और इस बार हमने इतना आनंद मनाया कि इस समारोह की सुखद स्मृतियां हमारे जेहन में आने वाले कई वर्षों तक तरो-ताजा रहेंगीं।