EROS TIMES: नोएडा। सेक्टर- 22 नोएडा स्थित एफ ब्लॉक सामुदायिक केंद्र में चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा सीएसआर पार्टनर टेलस इंटरनेशनल के सहयोग से “कलर्स ऑफ चैलेंजर्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मंच का संचालन कर रही रश्मि परामर ने माँ शारदे की वंदना से किया। कार्यक्रम में चैलेंजर्स की विभिन्न पाठशाला सेक्टर- 22, 62, 107 आदि के छात्र- छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गीत, कला, व अन्य खेल जैसे: म्युजिकल चेयर, टग ऑफ वार, सैक रेस में भाग लेकर विजेताओं ने पुरुस्कार अपने नाम किये। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि आज का ये दिन संस्था की कठिन चुनौतियों और संघर्षों का परिणाम हैं जिसने आज सात वर्षों का सफ़र पूर्ण किया है। रंगों के इस कार्यक्रम में फूलों से लदे राधाकृष्ण की आकर्षित प्रस्तुति ने समा को खुशनुमा ढंग से बांध दिया। इस दौरान टेलस इंटरनेशनल के स्वयंसेवको ने बच्चों को बैग वितरित कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और हृदयस्पर्शी भाव से बच्चों को स्वयंसेवकों ने भोजन परोसा। इस मौके पर चैलेंजर्स ग्रुप एवं टेलस इंटरनेशनल के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…