Eros Times: नोएडा सेक्टर- 93 में स्थित,शिरडी साईं टावर में,भारत की मानी जानी टायर निर्माता कंपनी (एम आर एफ) के नये टायर शो रूम व सर्विस सेंटर का भव्य उद्घाटन,उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व एम आर एफ टायर के नोर्थ जोन के प्रभारी/प्रमुख कुरियन ने फीता काट कर और दीप प्रज्जवलन कर किया।
उक्त उद्घाटन समारोह में दिल्ली व एनसी आर के हेड शशिकांत ठाकुर(एमआर एफ,टायर) के अतिरिक्त अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश कुमार गौतम, भाजपा नोएडा के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के अनेक नेता और तमाम गणमान्य नागरिक व समाज सेवी भी मौजूद रहें।
इस अवसर पर,उक्त शोरूम व सर्विस सेंटर के प्रमुख प्रखर तोमर ने हमें बताया कि एमआरएफ टायर देश की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है और इसके टायर सभी प्रकार के वाहनों में,प्रयोग होकर अपना लोहा मनवा चुके हैं।
शिरडी सांई टावर स्थित शोरूम में, उत्कृष्ट मशीनों द्वारा एलाइनमेंट और बैलेंसिंग की सुविधा आधुनिक तरीके से प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के अंत में,शोरूम व सर्विस सेंटर के प्रमुख प्रखर तोमर ने सभी अतिथियों और आंगुतकों का आभार व्यक्त किया।